Lappu Sa Sachin: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को लेकर नए नए विवाद उपज रहे हैं. सचिन को लप्पू और झींगुर कहने वाली मिथिलेश भाटी को सचिन व सीमा के वकील एपी सिंह ने नोटिस भेज दिया है.
इसके बाद मिथिलेश भाटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्हें किसी तरह का नोटिस नहीं मिला है. वह सभी तरह के नोटिस का जवाब देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कुछ गलत नहीं बोला है, जिससे उन्हें डरने की जरूरत पड़े. उनका दावा है कि उनके समर्थन में वकील भी आ गए हैं.
बता दें कि सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी सामने आने के बाद गांव म्याना की रहने वाली मिथिलेश भाटी का एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सचिन को लेकर विवादित वयान दिया था. वकील एपी सिंह ने सचिन की ओर से मिथिलेश भाटी को नोटिस भेजा है. नोटिस वकील ने पूछा है कि सचिन को लप्पू क्यों कहा गया है. इससे वह अपमानित महसूस कर रहे हैं. नोटिस की जानकारी लगने के बाद मिथिलेश भाटी व उनके परिजनों में गुस्सा है. मिथिलेश का दावा है कि अगर नोटिस आता है तो करारा जवाब दिया जाएगा.