अमृतांशी जोशी/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बाल कल्याण पर क्षेत्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम में बड़ी चूक सामने आई है। जहां अभिभावक अडॉप्ट (Adopt) किये गए बच्चों को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे। जिससे गोद लिए बच्चों के चेहरे सार्वजनिक हुए, जबकि नियमानुसार ऐसे बच्चों की पहचान उजागर नहीं की जाती है। इधर बढ़ती महंगाई (rising inflation) को लेकर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के खिलाफ (Congress performance) जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने हाथों में गैस की टंकी के पोस्टर (Gas Tank Posters) लेकर विरोध जताया है।
दरअसल, बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा और बाल कल्याण पर ‘वत्सल भारत’ कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 क्षेत्रीय संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। मध्य भारत क्षेत्रीय संगोष्ठी का आयोजन भोपाल में भी किया गया। जहां केंद्रीय महिला बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने रविवार 9 जुलाई 2023 को रवींद्र भवन में संगोष्ठी का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में बड़ी चूक सामने आई है। अभिभावक एडॉप्ट बच्चों को लेकर कार्यक्रम में बुलाया गया। जिससे गोद लिए गए बच्चों के चेहरे सार्वजनिक हुए। जबकि नियम के मुताबिक, गोद लिए गए बच्चों की पहचान उजागर नहीं की जाती है। वहीं केंद्रीय मंत्री ने बच्चों को गोद लेने वाले अभिभावकों को सम्मानित किया है।
बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
इधर, केंद्रीय मंत्री ईरानी के भोपाल दौरे को लेकर महिला कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया। महिला कांग्रेस ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया। महिला नेत्रियों ने स्मृति ईरानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हाथों में गैस की टंकी के पोस्टर लेकर विरोध जताया है। वहीं कांग्रेसी बढ़ती महंगाई के खिलाफ सिलेंडर के पोस्टर लेकर रविंद्र भवन पहुंचे थे। स्मृति ईरानी का विरोध कर रहे कांग्रेसियो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
स्मृति ईरानी ने सीएम शिवराज से की मुलाकात
इसके पहले भोपाल पहुंची केंद्रीय मंत्री का एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया। भोपाल प्रवास के दौरान स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य भेंट की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक