रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन से लैपटॉप चोरी करने वाले आरोपी को चंद घंटों में जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से डेल कंपनी का लैपटॉप बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 73,498 रुपये बताई जा रही है।

घटना 22 जुलाई 2025 की है। भिलाई निवासी 23 वर्षीय मेघा देवांगन अपने साथियों के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बैठी थी। उसी दौरान उसका बैग, जिसमें डेल कंपनी का लैपटॉप था, अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। मामले की शिकायत मिलने पर जीआरपी रायपुर ने कार्रवाई करते हुए धारा 303(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (रेल) रायपुर और उप पुलिस अधीक्षक (रेल) के निर्देश पर थाना प्रभारी जीआरपी की टीम ने CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान महेश यादव (45 वर्ष), निवासी गंजमंडी, तेलघानी नाका, थाना गंज, रायपुर के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह रेलवे स्टेशन और शहर में शीशी-बॉटल बीनने का काम करता है। वारदात वाले दिन प्रार्थिया अपने साथियों से बातचीत में व्यस्त थी, तभी उसने मौका पाकर बैग सहित लैपटॉप चोरी कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप और चार्जर जब्त कर उसे जेल भेज दिया है।