रायपुर। दुर्ग के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार खनिज न्यास संस्थान की बैठक ली. बैठक में दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने शहर के समग्र विकास के लिए 4 करोड़ से अधिक राशि की डिमांड की. वोरा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विकास कार्यों में विराम लग गया था. शहर में विकास को गति देने के लिए डीएमएफ फंड से राशि स्वीकृत किया जाना चाहिए. खनिज न्यास की राशि जल संवर्धन के लिए तालाबों के गहरीकरण, सौंदर्यीकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन व स्कूलों के संधारण में खर्च होना चाहिए.

उन्होंने प्रभारी मंत्री से शक्ति नगर तालाब के गहरीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख, ठगड़ा बांध संवर्धन व आमोद-प्रमोद केंद्र के रूप में विकसित करने 2 करोड़, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघेरा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 17 लाख, शहीद चंद्रशेखर आजाद उमा विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाने 45 लाख, शनीचरी बाजार में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने 42 लाख, धमधा रोड स्थित स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन हेतु 54 लाख व लगभग 20 एकड़ के क्षेत्र में नगरीय वन विकसित करने 30 लाख रु की राशि डीएमएफ से स्वीकृत करने की मांग रखी. प्रभारी मंत्री मो. अकबर ने इन मांगों पर सहमति जताई.

बैठक के बाद मोहम्मद अकबर ने कहा कि विभागीय प्रस्ताव डीएमएफ मद से स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा और कुछ कार्य कृषि के इन सब में डीएमएफ मद की राशि खर्च की जा सकती है. अलग-अलग प्रस्ताव विभिन्न विधायकों के तरफ से या विभाग की तरफ से जितने भी प्रस्ताव आए थे, उनकी मंजूरी डीएमएफ मद से दी गई है. डीएमएफ मद के अलावा दुर्ग जिले में सभी विभागों की समीक्षा बैठक हुई. उन्होंने बताया कि चल रहे कार्यों, प्रस्तावित कार्यों के बारे में समीक्षा के दौरान जो प्रस्तावित कार्य है जिन को पूरा किया जाना है उसका निर्देश दिया गया है. जिसमें सुधार की जरूरत है उसका भी निर्देश दिया गया है और अब आगामी बैठक में इसका पालन और प्रतिवेदन देखा जाएगा.

वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू. मंत्री रूद्र गुरू, विधायक अरूण वोरा, विधायक देवेन्द्र यादव के अलावा दुर्ग कलेक्टर दुर्ग, एसएसपी, सीईओ जिला पंचायत शामिल हुए.