मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है। नशे की अवैध तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जहां पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई के दौरान 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब जब्त की है। सागर जिले में आबकारी विभाग ने 3 करोड़ से अधिक की शराब पकड़ी है। वहीं झाबुआ में पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान 450 पेटी अवैध शराब जब्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
सागर में 3 करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त
दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में आबकारी विभाग ने 3 करोड़ से अधिक की शराब पकड़ी है। विधानसभा चुनाव के दौरान खुरई में चल रही वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी ब्रांड की शराब से भरे ट्रक को जब्त किया गया है। परिवहन के दौरान शराब की 641 पेटी में 08 विदेशी ब्रांड की विदेशी मदिरा स्पिरिट ( BIO Brand ) होना पाया गया।
दरअसल आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए खुरई में वाहनों की नियमित चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ट्रक क्रमांक HR 38 Z 3908 वहां से गुजर रहा था। जांच के दौरान वाहन चालक से दस्तावेज मांगा गया जिसकी शंका होने पर मदिरा का परीक्षण कराए जाने के बाद आबकारी विभाग ने इस मामले में जांच शुरू की। जब्त मदिरा की मात्रा 3325.2 BL है, जिसका बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग 3 करोड़ 85 लाख रुपए है। आबकारी अधिकारी सियाराम चौधरी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। गांव गांव बेची जा रही अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई करने की बात भी उन्होंने कही है।
निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्यप्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड में है। नशे की अवैध तस्करी करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी मे आज शनिवार के दिन झाबुआ पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की है। मामला पिटोल थाना क्षेत्र का है। दोपहर करीब 1 बजे बॉर्डर चेक पोस्ट के पास अवैध शराब से भरे कंटेनर को पुलिस की टीम ने जब्त किया। जिसमें 450 पेटी अवैध शराब भरी पाई गई। जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 18 लाख बताई जा रही है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
लगातार की जा रही है कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशानुसार चुनाव से पहले अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत ये कार्रवाई की गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक