सरगुजा. संभागीय उड़नदस्ता सरगुजा और जिला आबकारी सरगुजा की टीम ने सोमवार को बड़ी मात्रा में मध्य प्रदेश की शराब जब्त की है. वहीं पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना दरिमा अंतर्गत परसोढी ग्राम के कृष्णा कुमार सेमरिया के घर से 43 पेटी मध्यप्रदेश की 387 लीटर शराब जब्त की. जिसकी कीमत बाजार में करीब 2,50,000 रुपये है. उक्त आरोपी को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59 (क) और 36 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से रिमांड पर उसे जेल भेज दिया गया.
उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई. साथ सहायक जिला आबकारी अधिकारी रविंद्र पांडेय, आबकारी उप निरीक्षक सौरभ साहू, आनंद भोई और संभागीय उड़नदस्ता संभाग- सरगुजा एवं जिला आबकारी टीम के सभी आरक्षक एवं मुख्य आरक्षक भी शामिल रहे. विधानसभा चुनाव के पहले आबकारी टीम को ये सफलता हाथ लगी है. वहीं संभागीय उड़नदस्ता टीम का कहना है कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें