शब्बीर अहमद, भोपाल। बिहार के बाद मध्य प्रदेश में मतदाता सूची को लेकर सियासी बवाल मच गया है। प्रदेश में वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर पते यानी एड्रेस का खेल चल रहा है। एमपी में 1700 ऐसे घर है, जहां 50 से ज्यादा वोटर्स है। राज्य निर्वाचन आयोग की ताजा रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
संदिग्ध एड्रेस का फील्ड वेरिफिकेशन
मध्य प्रदेश के हर जिले में वोटर लिस्ट में कहीं कम तो कहीं ज्यादा गड़बड़ियां है। राज्य निर्वाचन आयोग ने संदिग्ध पते को चिन्हिंत किया है। अब राज्य निर्वाचन आयोग संदिग्ध एड्रेस का फील्ड वेरिफिकेशन करवाएगा। आयोग ने संदिग्ध पतों को पांच कैटेगरी में बांटा है।
ये भी पढ़ें: बिहार के बाद MP में भी संदिग्ध वोटर्स: ग्वालियर में 16 हजार 426 संदिग्ध मतदाता, एक ही एड्रेस पर 50 से 100 Voters, वोटर लिस्ट रिव्यू में हुआ खुलासा, जांच शुरू

पांच कैटेगरी में बांटा
पहली कैटेगरी में एक पते पर 11 से 20 वोटर रहने वाले एड्रेस को रखा गया है। इसमें 7 लाख 95 हजार वोटर है। दूसरी कैटेगरी में एक पते पर 21 से 30 वोटर रहने वाले लोगों को रखा गया है। जिसमें 67 हजार 741 वोटर है। तीसरी कैटेगरी में एक पते पर 31 से 40 वोटर रहने वाले लोगों को रखा गया है, जिसमें इसमें 9 हजार 533 वोटर है। चौथी कैटेगरी में एक पते पर 41 से 50 वोटर रहने वाले लोगों को रखा गया है, जिसमें इसमें 2 हजार 354 वोटर है। वहीं पांचवी कैटेगरी में एक पते पर 50 या उससे अधिक रहने वाले लोगों को रखा गया है, जिसमें 1 हजार 696 मतदाता है।
सबसे ज्यादा ग्वालिर चंबल संभाग में
सबसे ज्यादा ग्वालियर-चंबल संभाग में गड़बड़ी सामने आई है। ग्वालियर नगर निगम में 16 हजार 426 संदिग्ध वोटर्स है। जबकि इंदौर नगर निगम में 15 हजार 293, भोपाल नगर निगम 13 हजार 122 और जबलपुर में 9 हजार 622 संदिग्ध पते है। वहीं बुरहानपुर में 3 हजार 975, सतना में 2 हजार 642 और खंडवा में 2 हजार 352 संदिग्ध मतदाता है।
ये भी पढ़ें: ‘जाहिर है कि SIR में मृत लोगों को हटाया जाएगा, इसमें क्या आपत्ति है?’, SC का चुनाव आयोग से सवाल ; राहुल ने कहा- पिक्चर अभी बाकी…
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने कही ये बात
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग हर साल मतदाता सूची तैयार करता है, लेकिन इस वर्ष किसी कारण की वजह से वोटर लिस्ट तैयार नहीं हो सकी है। इसे तैयार करने की दिशा में कार्य कर रहे है। इसके लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी होगा। इस संदर्भ में जितनी भी प्रशुद्धियां की जानी है और त्रुटियां दूर की जानी है इसके लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा। जहां तक एक पते पर ज्यादा मतदाताओं के निवास का सवाल है तो इन सब का प्रशिक्षण कर आयोग द्वारा दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें