रायपुर.पुलिस विभाग में कार्यरत रक्षित निरीक्षक,निरीक्षक और कंपनी कमांडरों को वरिष्ठता के आधार पर डीएसपी और सहायक सेनानी पद पर पदोन्नति दे दी गई है.इन अधिकारियों का पदोन्नति आदेश जारी कर दिया गया है.इन सभी अधिकारियों को 14 नवंबर 2017 को हुई डीपीसी की बैठक के बाद पदोन्नति देने का प्रस्ताव पारित किया गया था.

पदोन्नति आदेश में रक्षित निरीक्षक पद पर कार्य कर रहे तीन अधिकारियों को उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) के पद पर पदोन्नति दी गई है.इन अधिकारियों में सुधीर कुजुर,श्यामलाल मधुकर और पनिक राम कुजुर के नाम शामिल हैं.इसी प्रकार निरीक्षक पद पर कार्यरत 23 अधिकारियों को उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति दी गई है.इनमें नसरूल्ला सिद्धिकी,सुरेश कुमार सेन,अनिल तिवारी,बलबीर सिंह रावत,केएमएस खान,रश्मिकांत मिश्रा,दिलीप कुमार चंद्राकर,राकेश कुमार जोशी,पृथ्वीनाथ दुबे,शौकत अली,संजय कुमार तिवारी,अनिल बक्शी,छन्नूराम ध्रुव,सुरजन सिंह,खेमप्रसाद साय पैकरा,दिगेश्वर दीवान,सुरेश प्रसाद भगत,रामप्यारे राम,चंदन सिंह नेताम,महेन्द्र सिंह ठाकुर,कामता प्रसाद बंजारे,लक्ष्मण राम चौहान और सपन चौधरी के नाम शामिल हैं.

इसी प्रकार कंपनी कमांडर पद पर कार्यरत 22 अधिकारियों को सहायक सेनानी पद पर पदोन्नति दी गई है.इनमें बन्तलुराम भगत,एमानुएल खलखो,प्रवीण कुमार पुरसेठ,टीकाराम कुर्रे,भुवनेश्वर प्रसाद सिंह,दिलीप कुमार डहरिया,शिवशंकर प्रसाद साहनी,अमर सिंह कुर्रे,त्रिभुवन मोहन वासनिक,कुंजराम चौहान,राजाराम सिंह,सेलवेरियस टोप्पो,फूलजेन्स तिर्की,पंकरा सियूस कुजुर,जयप्रताप सिंह परिहार,महिपाल सिंह रावत,मोलू सिंह,मेल प्रकाश लकड़ा,शीतल सिंह,फारलेस लकड़ा,रूबेन कुजुर और रामपाल राम के नाम शामिल हैं.इनके अलावा बृजमोहन मिरी जो निरीक्षक एम.टी.के पद पर कार्यरत थे,उन्हें उप पुलिस अधीक्षक एम.टी. के पद पर पदोन्नत किया गया है.