गोविंद पटेल, देवरिया. योगी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर एक तरफ जहां जीरो टॉलरेंस की बात करती है, वहीं उनके मातहत अधिकारी सरकार के इस नीति को ठेंगा दिखाते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में जुट गए हैं. इस लूट में सरकारी मशीनरी के अलावा कहीं न कहीं चुने हुए प्रतिनिधि भी बराबर के हिस्सेदार हैं. रोजगार की गारंटी देने वाली अति महात्वाकांक्षी योजना मनरेगा देवरिया जनपद के विकास खंड देसही देवरिया में धाराशाही हो गई है. बताते चलें कि मनरेगा योजना उन मजदूरों की योजना है जो रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे प्रदेशों में पलायन करने पर मजबूर रहते हैं, लेकिन यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर रह गई है.
मामला विकासखंड देसही देवरिया के पिपरा दौला कदम ग्राम पंचायत का है जहां पर चल रहे परियोजनाओं पर मस्टरोल में फर्जी हजारी लगाई जा रही है. बिना काम कराए ही परियोजना पर फर्जी हाजिरी लग रही हैं. योजना में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जिओ टैग किए जाने का मानक है, उसका जिम्मेदारों द्वारा धज्जियां उड़ाई गई और घर बैठे-बैठे जियो टैग कर दिया. मौके पर सी आई बी यानी डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं लगाया गया. या यूं कह लें कि ग्रामीणों की आंखों में धूल झोंक कर मस्टरोल में फर्जी हाजिरी लगा कर बिना कार्य कराए लाखों का भुगतान सरकारी धन का बड़े पैमाने पर बंदरबाट किया गया है. यदि निष्पक्ष जांच हो जाए तो कईयों के चेहरे बेनकाब हो जाएंगे और मनरेगा योजना में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकेगा.
इस संबंध में बीडीओ देसही देवरिया से बात की गई तो उन्होंने जांच की बात कही.
इसे भी पढ़ें – Ayodhya News : PM मोदी ने किया अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद
जब धरातल पर पड़ताल की गई तो खुलासा हुआ. पिपरा चौराहे से खरनही टोला तक पिच रोड के दोनों तरफ मिट्टी कार्य जिसमें तीन सेट मास्टरोल रोल जारी है और 24 मजदूरों की हाजिरी लगा रही है, हेतिमपुर देवरिया मार्ग से नहर तक पिच पटरी के दोनों तरफ मिट्टी कार्य 29 मजदूरों की हाजिरी, रामप्यारे के खेत से वैभवधर के खेत तक चक मार्ग पर मिटटी कार्य दो सेट मस्टरोल में 17 मजदूरों की हाजिरी लगा रही है, चान बली के खेत से ड्रेन तक चक मार्ग पर मिटटी कार्य दो सेट में मस्टरोल जारी 12 मजदूरों की प्रतिदिन हाजिरी, धन्नी दुबे के खेत से राम अवतार के खेत तक चक मार्ग पर मिटटी भराई कार्य एक सेट मस्त रोल जारी 9 मजदूरों की प्रतिदिन हाजरी, रवि दुबे के खेत से ट्रेन तक चक मार्ग पर मिटटी कार्य एक सेट मास्टर रोल 10 मजदूर प्रतिदिन हाजिरी, पिपरा दौलत कम में ध्वनि दुबे के घर से धर्मदेव के घर तक पिच के दोनों तरफ पटरी पर मिटटी कार्य जिसमें तीन सेट मास्टर रोल जारी है 25 मजदूरों की प्रतिदिन हाजिरी लग रही है.
ग्राम पंचायत भटनी दादन में चल रही विभिन्न परियोजनाओं में भी जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. अमृत सरोवर निर्माण कार्य तीन सेट मास्टररोल 22 मजदूर प्रतिदिन काम पर कागजों में दिखाया गया है. दूसरी परियोजना पिच रोड से मजहर के खेत तक चक मार्ग पर मिटटी भराई कार्य तीन सेट मास्टररोल 24 मजदूर प्रतिदिन काम पर, तीसरी परियोजना इकरा स्कूल से हसिम के घर तक चक मार्ग पर मिटटी भराई कार्य तीन सेट मास्टररोल 22 मजदूर प्रतिदिन काम पर कागजों में दिखाया गया है, जो फर्जी तरीके से इन परियोजनाओं पर मस्टरोल में हाजिरी लग रही हैं. कुल 64 मजदूरों की हाजिरी लग रही हैं. जिस पर बिना काम कराए फर्जी भुगतान कराया जा रहा.
ग्राम पंचायत पड़ौली पड़ियापार में चल रहे परियोजनाओं पर की गई पड़ताल में भी खुलासा हुआ. रामबचन के खेत से नहर तक चकबंद पर मिट्टी कार्य जिसमें 9 सेट मस्टरोल जारी किया गया है. 85 मजदूरों की मत रोल में रोजाना हाजिरी लगाई जा रही है, जबकि मौके पर 20 मजदूर काम करते पाए गए. मनरेगा योजना में जब पड़ताल की तस्वीर सामने आई तो साफ तौर से इसमें देखा जा रहा है कि मनरेगा योजना जमकर सरकारी धन का बंदर बांट जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक