
कुशीनगर. जिले के लगभग सभी ब्लाकों में जर्जर भवनों के धवस्तीकरण के बाद उनके स्थान पर मुख्य भवन बन रहे हैं. इन भवनों के निर्माण में सफेद बालू, घटिया ईंट और निर्माण सामग्री का उपयोग कर निर्माण कराया जा रहा है.
बता दें कि जिले में 2664 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे है, जिसमें से 517 भवन जर्जर हो चुके हैं. रिपोर्ट के आधार पर 324 भवनों को धवस्तीकरण हो चुका है. भवनों के जर्जर होने पर सरकार द्वारा जिन भवनों का ध्वस्तीकरण करा दिया गया था. प्रथम फेज में 74 मुख्य भवनों का निर्माण हो रहा है, जिसके निर्माण का ठेका लखनऊ की कंपनी सीएलडीएस को दिया गया है. कंपनी द्वारा जिले में74 मुख्य भवनों का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इन भवनों के निर्माण में मानकों को दरकिनार कर जो निर्माण सामग्री प्रयोग किया जा रहा है वह बिल्कुल दोयम दर्जे का है.
खड्डा विकास खंड के जुड़ा छपरा में दो जगहों पर मुख्य भवन बन रहे हैं, जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध भी किया गया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध को नजर अंदाज कर आनन फानन में 15 दिनों में पूरी दीवार खड़ी कर ली गई तो कहीं अब तक नींव तक ही निर्माण कार्य हुआ है. इन भवनों के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. परिषदीय विद्यालयों में ज्याद तौर पर गरीब घरों के बच्चे ही पढ़ने जाते हैं. कोई अप्रिय घटना ना हो इसके मद्दे नजर ही जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण कराकर उनके स्थान पर नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन घटिया सामग्री से बन रहे इन भवनों की स्थिति उन जर्जर भवनों की तरह ही है. घटिया निर्माण कराकर गरीबों के बच्चों के जजान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए है.
इन जगहों पर हो रहा है मुख्य भवनों का निर्माण
जिले के रामकोला ब्लॉक के परोरहा ,रामकोला नगर, सपहा बाबू मंडेराय, बसडीला,शिवपुर मठिया, बिहुली निस्फी उर्फ हनुमानगंज, देवरिया बाबू, तरकुलवा, पकड़ी बांगर, धुवाटीकर हाटा ब्लॉक के महुअवा मस्जीदिया मोतीचक ब्लॉक के चिउरापाली, झांगा,पुरैनी, रोहुआ मच्छरगावा, अजीजनगर, अरकपुर पडरौना ब्लॉक के नेहरू नगर व गुलेलहा फाजिलनगर के महुअवा कारखाना, कप्तानगंज ब्लॉक के बसहिया, बभनौली, कारीतिन, बेलवा उर्फ बैरिया विशुनपुरा ब्लॉक के बाघपरना, भूइसोहरा, खजूरिया, पिपरा बाजार, बसडिला दादोपुर, जटहा बाजार सेवरही ब्लाक के वीरवट कोन्हवलिया, साहबगंज 1 सुकरौली ब्लॉक के गौरा पड़री खड्डा ब्लॉक के गढ़हीया बसंतपुर, खड्डा, कटाईभरपुरवा, लखुवा लखुई, शिवदत्त छपरा, धनौजी, लीलाधार छपरा, नौका टोला अहिरौली, हीरा छपरा, बुलहवा, पडरही, जुड़ा छपरा, कराई भरपूर वा के दुषाधी पट्टी, महेशरा, रामपुर गोनहा, बहोरा छपरा, करदह, नौतार जंगल, भजन छपरा, विशुनपुरा बुजुर्ग, लगड़ी, बरवारतनपुर, बिंदवलिया नौगावां, एगडनगी जुड़ा छपरा का पटखौली, अहिरौली नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक के नेबुआ रायगंज, सुथरौली, मंशा छपरा, राजमन छपरा, कोहरगड्डी, बलुवार, घोरठ महुअवा, बरवा खुर्द व रामपुर खुर्द में परिषदीय विद्यालय के मुख्य भवन का निर्माण कार्य चल रहा है.

समय समाप्ति के बाद भी पूर्ण नहीं हुए निर्माण कार्य
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने 28फरवरी 2023 तक भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया था, लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा अभी तक भवनों का निर्माण पूरा नही किया जा सका. अगले सत्र मे भी बच्चो को नए भवन में पढ़ने का अवसर मिल पाएगा या नहीं यह भी एक सवाल है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक