Breaking News: सरकार ने एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 3 आईपीएस और 94 पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. हाल ही में जारी आदेशों के अनुसार, एआईजी से लेकर एसपी रैंक तक के कुल 97 अधिकारियों को नई नियुक्तियाँ दी गई हैं. पुलिस महकमें की ये सर्जरी पंजाब में हुई है.

इन तबादलों में आईजी रैंक तक के अधिकारी शामिल हैं. आईपीएस अधिकारी डॉ. रवजोत कौर को एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि अश्विनी गोटियाल को एआईजी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) पंजाब की कमान दी गई है. इसके अलावा, बत्सा गुप्ता को एआईजी एएनटीएफ लुधियाना नियुक्त किया गया है.
सरकार द्वारा यह कदम प्रशासनिक कामकाज को सुचारू बनाने और विशेष क्षेत्रों पर फोकस बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है.





