दिल्ली. भारत में एसयूवी के दीवाने कम नहीं हैं आलम यह है कि कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी एसयूवी पर खूब मेहनत कर रही हैं।

ऐसे में दुबई के एक शेख ने भी एसयूवी के प्रति अपनी दीवानगी दिखाते हुए जीप रैंगलर-डॉज डार्ट और ओशकोश एम 1075 मिलिट्री ट्रक से मिलाकर 10 पहिए वाली गाड़ी तैयार की है।

दुबई के इस शेख का नाम शेख हमद बिन हमदान है। हमदान ने बताया कि उन्होंने इस एसयूवी का नाम ढाबियन रखा गया है। इसकी लंबाई 10.8 मीटर और चौड़ाई 2.5 मीटर है। वहीं इसकी ऊंचाई 3.2 मीटर और वजन 24 टन है।

इस एसयूवी के अंदर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनमें सैटेलाइट टीवी, फ्रिज, सैटेलाइट फोन, कॉफी मशीन और टेबल तक लगाया जा सकता है। इसके अलावा इन सभी फीचर्स को मोबाइल ऐप द्वारा ऑपरेट भी किया जा सकता है।