रायपुर। तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां शनिवार शाम आंधी-तूफान की वजह से लोहे के बड़े-बड़े आर्च जमीन पर गिर पड़े. दरअसल मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने पर निगम द्वारा मरीन ड्राइव में पिछले दो दिनों से लेजर शो का आयोजन करवाया जा रहा था. शाम 7 बजे से शो शुरु होना था. लेकिन उसके दो घंटे पहले मौसम खराब हो गया और आंधी-तूफान की वजह से लेजर शो की लाईटें और लोहे के बड़े-बड़े आर्च जमीन पर धराशाई हो गए. घटना के बाद क्षेत्र की लाईट बंद कर दी गई.
गनीमत है कि हादसे के वक्त वहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. गौरतलब है कि मरीन ड्राइव काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है, यहां शाम होते ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
वहीं इस हादसे के घंटों बीत जाने के बाद भी प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. बताया जा रहा है शो की जिम्मेदारी मुंबई की कंपनी को दी गई थी. उधर कंपनी के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई लेकिन किसी भी व्यक्ति ने बात करने से इंकार कर दिया.
आपको बता दें कि शुक्रवार इस शो को देखने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मरीन ड्राइव पहुंचे थे और घंटों बैठकर लेजर शो का लुत्फ उठाया था वहीं शनिवार को यहां यह हादसा हो गया.