Lashkar Deputy Chief Saifullah Kasuri Video: पाकिस्तान की जमीन और उसके टुकड़ों पर पलने वाला लश्कर डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह हिंदुओं और भारत के खिलाफ जहर उगलते दिख रहा है। वह खुलेआम हिंदुओं का भारत से सफाया करने और इस्लाम का राज लाने का ऐलान कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले से पहले का है। कसूरी इस हमले के मास्टरमाइंड में से एक है।

लश्कर डिप्टी चीफ वीडियो में वह कहता है-हमारे काफिले न रुकेंगे, न थमेंगे और तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक पूरे हिंदुस्तान पर ‘ला इलाहा इलल्लाह’ (अल्लाह के अलावा कोई दूसरा नहीं) के परचम लहरा नहीं देते।

कसूरी आगे कहता है, “ये वक्त आने वाला है, कोई नाउम्मीदी नहीं। हम जिस मैदान में खड़े हुए हैं, अपने दुश्मन को चारो खाने चित्त किया है। ये हिंदू हमारे सामने क्या है। हिंदुस्तान का हिंदू मिट जाएगा और इस्लाम का राज आने वाला है। कसूरी वीडियो में कहता है कि ये भाषण वो लश्कर के मुरीदके हेडक्वार्टर से दे रहा है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लश्कर के इस हेडक्वार्टर पर हमला बोला था। बाद में पाकिस्तानी सेना ने झूठा दावा किया था कि यह आतंकवादी अड्डा नहीं, बल्कि एक मस्जिद है।

हिंदुस्तान पर इस्लाम का राज लाने की धमकी

वायरल वीडियो में सैफुल्लाह कसूरी कहता है कि ये (आतंकवादी) काफिले न रुकेंगे, न थमेंगे और न झुकेंगे। ये आगे बढ़ते जाएंगे और तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक सारे हिंद पर ला इलाहाइल्लाह (इस्लाम) का परचम नहीं लहरा देंगे। उसने आगे कहा कि ‘इंशाअल्लाह ये दौर आने वाला है’ और किसी को मायूस या खुद जो कमतर नहीं समझना चाहिए।

हिंदुओं के सफाये की कही थी बात

भारतीयों और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि हमने हर मैदान में दुश्मन को चारों खाने चित किया गया है। ‘ये बुतपरस्त (मूर्तिपूजक) हिंदू हमारे सामने क्या है? इंशाअल्लाह, हिंदुस्तान और बुतपरस्त हिंदुओं का सफाया होने वाला है और पूर्व से पश्चिम तक इस्लाम का राज आने वाला है।’ उसने इस दौरान पाकिस्तान की जमीन को आतंकवाद के लिए इस्तेमाल करने के लिए शुक्रिया भी अदा किया और इसे अल्लाह की कृपा बताया।

कसूरी ने PM मोदी को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी

इससे पहले 17 सितंबर को कसूरी ने टेलीग्राम पर वीडियो जारी कर भारत और पीएम मोदी को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। वीडियो में, कसूरी ने चेतावनी दी कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय बांधों, नदियों और इलाकों पर कब्जा करने की कोशिशें की जाएगी। कसूरी ने खुलासा किया कि पाकिस्तान सरकार और सेना आतंकवादी संगठन को मुरीदके में अपना मुख्यालय फिर से बनाने के लिए धन मुहैया करा रही है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह कर दिया गया था।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m