दिल्ली. आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा उत्तर भारत को दहलाने की धमकी दी गई है. अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर को भेजे गए धमकी भरे पत्र से हड़कंप मच गया है. पत्र के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं. पत्र में 20 अक्तूबर और 10 नवंबर को रेलवे स्टेशनों के अलावा सैनिक छावनियों, एयरपोर्ट, पेट्रोल पंप और धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी दी गई है.
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर बीएस गिल को दोपहर को नियमित डाक के साथ यह धमकी भरा पत्र मिला. उन्होंने इसकी शिकायत रेलवे और पुलिस के आला अधिकारियों को दी. पत्र को भेजने वाले ने स्वयं को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर मौलाना अबु बुखारी बताया है. साथ ही पत्र में कश्मीर के किश्तवाड़ और पाकिस्तान के कराची जिलों का जिक्र है. पत्र भेजने वाले ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के अलावा जगाधरी, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सहारनपुर, मेरठ समेत उत्तर भारत के कई स्टेशनों और अहम ठिकानों को दहलाने की धमकी दी है.
पत्र में सेना की अहम छावनियों, एयरपोर्ट, रेल पुलों और पेट्रोल पंपों को उड़ाने सहित उत्तर प्रदेश को खून से लाल कर देने की धमकी भी दी गई है. ये पत्र सही है या फर्जी, इसकी पुलिस ने जांच शुरू करते हुए स्टेशन पर सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया है.