नई दिल्ली . निजी स्कूलों में नर्सरी से लेकर पहली कक्षा में दाखिले के लिए ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन आवेदन ज्यादा मिल रहे हैं. आवेदन के लिए अब सिर्फ दस दिन बचे हैं. अभिभावक 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
वसुंधरा एंक्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका गुलाटी ने बताया कि उनके स्कूल में ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन आवेदन करने वालों की संख्या ज्यादा है. ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन आवेदनों की संख्या 74 फीसदी अधिक है. वहीं, पटपड़गंज के आईपी एक्सटेंशन स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. वीना मिश्रा ने बताया कि हमारे स्कूल में आवेदन की व्यवस्था केवल ऑनलाइन है. दाखिले के लिए अब तक 1032 आवेदन मिल चुके हैं.
1500 के करीब आवेदन प्राप्त हो चुके हैं शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक रोहित दुआ पटेल ने बताया कि अभिभावक केवल ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. तीनों स्कूलों में अब तक 1500 के करीब आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.
मयूर विहार फेज तीन स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने बताया कि हमारे स्कूल में सबसे ज्यादा ऑफलाइन आवेदन मिले हैं. अभी तक लगभग 400 आवेदन मिल चुके हैं. इसमें 250 आवेदन ऑफलाइन आए हैं. वहीं, विकासपुरी स्थित ममता मॉडर्न स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी शर्मा ने कहा कि उनके यहां नर्सरी से लेकर पहली कक्षा तक के लिए अभी तक एक हजार आवेदन मिल चुके हैं. ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन करने वालों की संख्या लगभग बराबर है.
आठ दिसंबर तक देना होगा सीटों का ब्योरा
निजी स्कूलों को आठ दिसंबर तक सीटों का ब्योरा शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. कोई भी स्कूल सीटों की जानकारी छिपा नहीं सकता है. शिक्षा निदेशालय का आदेश है कि प्रवेश स्तर की कक्षाओं की सीटों की संख्या पिछले तीन शैक्षणिक सत्र की उच्चतम संख्या से कम नहीं होना चाहिए. स्कूलों को आठ दिसंबर तक प्रत्येक कक्षा की कुल सीटें, सामान्य श्रेणी की कुल सीटें और 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर व वंचित वर्ग की सीटों का ब्योरा देना होगा. इसके बाद शिक्षा निदेशक 19 दिसंबर तक स्कूलों की ओर से घोषित सीटों को लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध कराई जानकारी की तुलना करेंगे और सीटों की पूर्णता से लेकर सीटों की गणना का सत्यापन किया जाएगा.
आधार कार्ड के बिना भी हो जाएगा दाखिला
माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोडा ने बताया कि नर्सरी दाखिले के लिए छात्र की जन्म तिथि व पते का होना जरूरी है. इसके लिए वह जन्म प्रमाण पत्र का प्रणाम देकर दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं. आधार कार्ड के बिना भी उनके बच्चे का दाखिला हो सकता है.