भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदेश प्रवास के दौरान लंदन में अपनी यात्रा के अंतिम दिन ‘फ्रेंड्स ऑफ एम.पी’ चैप्टर के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इस दौरान समूह सदस्यों से भेंट कर उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। सीएम के समक्ष भोपाल में आईटी हब बनाने और अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा प्रारंभ करने का प्रस्ताव रखा गया।

कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर: मादा चीता ‘निर्वा’ के दो शावकों की मौत, दो दिन पहले दिया था जन्म

फ्रेश इंजीनियर ग्रेजुएट्स को मुहैया कराया जाएगा कैंपस प्लेसमेंट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात में भोपाल के विकास और एयर कनेक्टिविटी को लेकर काम कर रही संस्था एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट (एएफबीडी) ग्रुप के फाउंडर आबिद फारूकी ने भोपाल में आईटी कंपनी स्टार्ट-अप को लेकर अपना प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि भोपाल में आई-टी सेक्टर में रोज़गार, स्किल एंड एडवांस डेवलपमेंट ट्रेनिंग के साथ फ्रेश इंजीनियर ग्रेजुएट्स को कैंपस प्लेसमेंट मुहैया कराएंगे।

संगठन की खिलाफत करने वाले नहीं बनेंगे मंडल अध्यक्ष! विवादित नेताओं को भी नहीं मिलेगा पद, BJP कार्यशाला में मंच से जारी हुई गाइडलाइन

भोपाल को जल्द मिलेगी  अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की सौगात 
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जाएगा। आबिद फारूकी ने बताया कि लम्बे समय से भोपाल से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की मांग है। सीएम ने कहा कि भोपाल से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। भोपाल शहर को जल्दी ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की सौगात मिलेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m