Last Minute Ticket Booking: अक्सर ऐसा होता है कि जब हम अचानक कहीं जाने का मन बना लेते हैं, तो सबसे बड़ी टेंशन होती है, टिकट मिलेगी या नहीं? लेकिन अब भारतीय रेलवे ने इस चिंता को काफी हद तक दूर कर दिया है. यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. अब ट्रेन के चलने से ठीक 15 मिनट पहले तक भी आप टिकट बुक कर सकते हैं. वो भी सिर्फ कुछ स्टेप्स में मोबाइल ऐप से. जानिए क्या है ये नई सुविधा, कैसे उठाएं इसका फायदा और किन यात्रियों को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ.

Also Read This: पीएम मोदी चीन के दौरे पर जाएंगे, SCO समिट में शामिल होंगे; गलवान झड़प के बाद पहली बार 31 अगस्त को चीन जाएंगे

Last Minute Ticket Booking

Last Minute Ticket Booking

किन ट्रेनों में मिल रही है ये सुविधा? (Last Minute Ticket Booking)

फिलहाल यह सुविधा दक्षिण रेलवे (Southern Railway) जोन की 8 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू की गई है. इसमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की कुछ प्रमुख वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे का कहना है कि आगे चलकर इसे देशभर की अन्य वंदे भारत ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है.

Also Read This: ‘आपके पास सुनहरा मौका है, भारत को घुटनों पर झुका…,’ ऑपरेशन सिंदूर के 2 दिन बाद अल कायदा आतंकी शमा परवीन ने PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर को किया था कॉल

क्यों शुरू की गई यह सुविधा? (Last Minute Ticket Booking)

अक्सर ऐसा होता था कि जब ट्रेन स्टेशन से निकल जाती थी, तो बीच के स्टेशनों से चढ़ने वाले यात्री टिकट नहीं खरीद पाते थे, भले ही सीटें खाली क्यों न हों. इससे रेलवे को भी नुकसान होता था और यात्रियों को भी परेशानी होती थी.

अब नए बदलाव के बाद, ट्रेन के रवाना होने से 15 मिनट पहले तक भी टिकट बुक की जा सकती है, जिससे सीटों का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा और यात्रियों को अंतिम समय में भी टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी.

Also Read This: महाराष्ट्रः BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, विट्ठल मोरे ने शिवसेना-UBT से इस्तीफा दिया

टिकट बुक करने का आसान तरीका

आप इस सुविधा का लाभ IRCTC की मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए उठा सकते हैं. टिकट बुकिंग की प्रक्रिया सामान्य टिकट बुकिंग जैसी ही होगी. बस ध्यान रखें कि ट्रेन डिपार्चर टाइम से 15 मिनट पहले तक बुकिंग करनी होगी.

जानिए कुछ जरूरी बातें (Last Minute Ticket Booking)

  • यह सुविधा फिलहाल सिर्फ साउदर्न रेलवे की चुनिंदा 8 वंदे भारत ट्रेनों में उपलब्ध है.
  • टिकट के दाम सामान्य टिकट जैसे ही होंगे, कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.
  • बुकिंग के बाद टिकट कैंसिल भी की जा सकती है, रिफंड रेलवे की पॉलिसी के अनुसार मिलेगा.
  • टिकट ऑफलाइन मोड से भी ली जा सकती है, यानी काउंटर से भी 15 मिनट पहले तक टिकट मिल सकती है.
  • अन्य ट्रेनों के लिए यह सुविधा अभी लागू नहीं की गई है.

Also Read This: ‘गो बैक टू इंडिया…’, आयरलैंड में 6 साल की भारतीय बच्ची पर नस्लीय हमला, प्राइवेट पार्ट में साइकिल से मारा गया और चेहरे पर मुक्के मारे

आने वाले समय में क्या उम्मीद? (Last Minute Ticket Booking)

रेलवे ने शुरुआत दक्षिण भारत की वंदे भारत ट्रेनों से की है, लेकिन यात्रियों की प्रतिक्रिया और ट्रायल के बाद जल्द ही यह सुविधा अन्य जोन और ट्रेनों में भी लागू हो सकती है. यह कदम रेलवे की डिजिटल और स्मार्ट ट्रैवल को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है.

अगर आपका अचानक यात्रा का प्लान बन जाए, तो अब वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करना मुश्किल नहीं होगा. बस मोबाइल उठाइए, IRCTC ऐप खोलिए और 15 मिनट पहले तक टिकट बुक कीजिए. सुविधा, रफ्तार और आराम – तीनों का मजा अब आखिरी वक्त में भी मिलेगा.

Also Read This: ‘अभी तो शुरुआत है, आगे-आगे देखिए होता है क्या…,’ भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- सेकेंडरी टैरिफ लगना बाकी है