सावन का अंतिम सोमवार कल: इस साल सावन का आखिरी सोमवार 4 अगस्त को पड़ रहा है। खास बात यह है कि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, ब्रह्म योग और इंद्र योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। ऐसे में शिवभक्तों के लिए यह दिन अत्यंत शुभ और मनोकामना पूर्ति वाला माना जा रहा है।

पूजा का श्रेष्ठ समय

शिव पूजा दिनभर किसी भी समय की जा सकती है, लेकिन ब्रह्म मुहूर्त (सुबह 4 बजे से 5:30 बजे तक) में पूजा करना सबसे शुभ माना गया है।

राशि अनुसार शिवलिंग पर अर्पित करें ये वस्तुएं:

मेष: लाल फूल, गुड़
वृषभ: दही, सफेद चंदन
मिथुन: दूर्वा, हरे फल
कर्क: दूध, चावल
सिंह: शहद, गेहूं
कन्या: अक्षत (साफ चावल)
तुला: गुलाब जल, इत्र
वृश्चिक: बेलपत्र, लाल गुलाब
धनु: केसर, पीली मिठाई
मकर: काले तिल, सरसों का तेल
कुंभ: नीले फूल, शमी पत्र
मीन: हल्दी, केला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H