अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बैतूल-हरदा लोकसभा (Betul Harda Loksabha) सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी की मंगलवार को हार्ट अटैक से मौत हो जाने के बाद आज उनके गृह ग्राम सोहागपुर में अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान भारत के लोकतंत्र की एक सुखद तस्वीर देखने को मिली, जहां बसपा प्रत्याशी के अंतिम संस्कार में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी सैकड़ों कार्यकर्ता एक साथ पहुंचे। बैतूल लोकसभा क्षेत्र के सांसद और भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम ने चुनाव प्रचार छोड़कर ना सिर्फ शोलकुल परिवार के साथ समय बिताया, बल्कि अशोक भलावी की पार्थिव देह को कांधा भी दिया।
भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों का कहना है कि, बैतूल हरदा लोकसभा सीट 2009 से ही जनजातीय समुदाय के लिए आरक्षित है। लेकिन किसी भी स्तर पर जनजातीय समुदाय ने कभी एक दूसरे का अपमान नहीं किया। राजनीति अलग बात है लेकिन शोकाकुल परिवार के साथ सामाजिक स्तर पर हर व्यक्ति खड़ा है चाहे वो किसी भी राजनैतिक दल विशेष का हो।
गौरतलब है कि, बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन होने से बैतूल लोकसभा क्षेत्र में अब तक हुई चुनावी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। अब बैतूल हरदा लोकसभा सीट पर कब मतदान होगा और चुनावी प्रक्रिया नए सिरे से कब शुरू होगी इसे लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय को चुनाव आयोग के निर्देशों का इंतजार है। फिलहाल 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित हो चुका है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक