मनोज मिश्रेकर,राजनांदगांव। सीआरपीएफ कोबरा 204 बटालियन के शहीद जवान पूर्णानंद साहू को नम आखों से अंतिम विदाई दी गई. गृहग्राम जंगलपुर गांव में राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया. जवान के अंतिम यात्रा में श्रद्धांजलि देने पूरा गांव उमड़ा हुआ था. शहीद जवान 2003 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और वर्तमान में बीजापुर में पदस्थ था.
शहीद जवान पूर्णानंद को अंतिम विदाई देने पुलिस विभाग सहित आस-पास क्षेत्र के गांव से स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में लोग शहादत को सलामी देने पहुंचे. मातृभूमि के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले इस जवान के प्रति गर्व की अनुभूति भी हो रही थी. लोगों ने उसे नम आखों से अंतिम विदाई दी. पुर्णानंद अपने घर का अकेला कमाने वाला व्यक्ति था, उसकी शादी भी नहीं हुई थी. उसकी दो छोटी बहन, भाई और माता-पिता है. जिन्हें छोड़कर वह चला गया है.
नक्सली मुठभेड़ में शहीद कोबरा बटालियन के जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर गृहग्राम रवाना
बता दें कि सोमवार को बीजापुर के पामेड़ इलाके में सर्चिंग पर निकले कोबरा 204 बटालियन के जवानों का नक्सलियों के मुठभेड़ हुआ था. मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में जवान विकास और पुनानंद शहीद हो गए, जबकि डिप्टी कमांडर प्रशांत, अजित सिंह, पी पवन कुमार और गरीबर उरांव, बिभा बासु मेहता और जवान पवार पांडुरंग घायल है.