Last Sawan Somwar 2023: 19 साल बाद ऐसा संयोग बना जब सावन 59 दिनों का रहा. इस बार अधिकमास के कारण सावन दो महीने का हुआ तो इसमें कुल 8 सोमवार पड़े. सबसे खास और महत्वपूर्ण अंतिम सोमवार 28 अगस्त को आने वाला है. अंतिम सोमवार को कुछ ऐसे विशेष योग बन रहे हैं, जिसने भी महादेव की पूजा का अभीष्ट फल भक्तों को प्राप्त होगा. ये योग मन की कामनाओं की पूर्ति के लिए उत्तम समय है.

ये तीन योग बन रहे अंतिम सोमवार को खास

सावन के अंतिम सोमवार को तीन-तीन सिद्धि योग बन रहे हैं, जिसमें पहला सर्वार्थ सिद्धि योग, दूसरा त्रिपुष्कर योग और तीसरा आयुष्मान योग बन रहा है. बता दें अब तक जितने सोमवार गए हैं, वह तो अपने आप में सिद्ध सोमवार थे ही, परंतु सावन का अंतिम सोमवार यानी 28 अगस्त का सोमवार बहुत ही ज्यादा फलदायी रहने वाला है.

जितनी बार हो सके करें यह मंत्र का जाप

सावन के अंतिम सोमवार को देव आदि देव महादेव की सेवा सच्चे मन से करते हैं, तो उन्हें संपूर्ण सावन के सोमवार, व्रत, तप, नियम और आसन-पूजन का फल 1 दिन की आराधना से प्राप्त हो सकता है. क्योंकि तीनों योग इस दिन को बली बना रहे हैं. इस दिन जितनी बार हो सके ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करें. ऐसा करने से देवों के देव जाते-जाते अपने सावन महीने में आपको पापों से मुक्ति और सभी भंडारों को भरकर जाएंगे.

यह पूजा विधि करें

रुद्राभिषेक: अभी तक आपने भगवान शिव का जल अभिषेक नहीं किया है तो अंतिम सावन सोमवार पर आपको द्रव अभिषेक पंचामृत के साथ करें.

विवाह बाधा: आपके विवाह में किसी तरह की बाधा आ रही है तो सावन सोमवार को जल में केसर डाल कर शिव को अर्पित करें.

हर क्षेत्र में सफलता के लिए: सावन के आखिरी सोमवार को भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और ओम नमः शिवाय का उच्चारण कर शिवलिंग पर जल अर्पित करें.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें