वाराणसी. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्नातक दाखिले की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. बता दें कि पहले चरण में दाखिला लेने वाले छात्रों ने संकाय पहुंचकर अपना पंजीकरण करा लिया है. वहीं, मॉप अप राउंड में दाखिला लेने वालों की फीस जमा करने की तिथि बीत चुकी है. छात्रों को अब विश्वविद्यालय की ओर से जारी होने वाली फाइनल सूची का इंतजार है. इस सूची के बाद बची हुई सीटों की जानकारी मिल सकेगी.

जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय में मॉप अप राउंड में यूजी, पीजी को मिलाकर करीब छह हजार से अधिक खाली सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया कराई जा रही है. मुख्य परिसर के साथ ही संबद्ध कॉलेजों में भी सीटों के लिए पंजीकरण हुआ है. छात्रों को यूजी के लिए 18 अक्टूबर की दोपहर 12.30 बजे तक फीस जमा करने की समयसीमा दी गई थी. यह तिथि बीत चुकी है. इसकी जानकारी बीएचयू की वेबसाइट पर भी है.

यह भी पढ़ें: Varanasi: वैष्णव, शैव और शाक्त तीनों भक्ति धाराएं पहली बार बाबा के धाम में होंगी एकाकार, जानिए क्यों है खास

बता दें कि अब विश्वविद्यालय प्रवेश सेल की ओर से फीस जमा करने वालों की सूची के आधार पर पाठयक्रमवार ब्योरा तैयार कराया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस मॉप अप राउंड के तहत जिन अभ्यर्थियों का दाखिला हुआ है, उनकी कक्षाएं भी जल्द ही शुरू हो जाएंगी. पीजी में भी कुछ सीटें बची हैं, जिनमें प्रवेश की प्रक्रिया भी मॉप अप राउंड के माध्यम से ही पूरी की जाएगी.