मनोज यादव, कोरबा। कुत्ते के सिर पर पिछले तीन दिन से प्लास्टिक का डिब्बा फंसा हुआ था. भूख-प्यास की वजह से कुत्ता इधर-उधर दौड़ लगा रहा था. तीन दिनों तक पकड़ने की नाकाम कोशिश के बाद देर रात रेस्क्यू कर टीम ने डिब्बा निकाला, तब जाकर कुत्ते की जान बची.

यह भी पढ़ें : Reel के चक्कर में चलती कार में स्टंटबाजी पड़ी भारी : पुलिस ने चालकों को किया गिरफ्तार, 5 कार जब्त

मुड़ीपार आवासीय कालोनी के पास बीते तीन दिनों से प्लास्टिक का डिब्बा सिर पर लिए कुत्ता इधर-उधर घूमते नजर आ रहा था. लोगों से मिली सूचना पर रेस्क्यू के लिए आरसीआरएस टीम कुत्ते की तलाश कर रही थी. लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. मंगलवार देर रात कॉलोनी के पास आराम करते नजर आया, जिसके बाद टीम ने उसे पकड़ कर प्लास्टिक के डिब्बे को निकाला, जिसके बाद कुत्ते ने राहत की सांस ली.