‘स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आज डेथ एनिवर्सरी (Death Anniversary) है. भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपनी सुरीली आवाज से वो हमेशा सबके दिलों में जिंदा रहेंगी. 92 साल की उम्र में 6 फरवरी 2022 को Lata Mangeshkar ने आखिरी सांस ली थी. वो देश की सबसे पॉप्युलर शख्सियतों में से एक थीं.
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) इतनी पावर रखती थीं कि मुंबई में बन रहे फ्लाईओवर का काम तक रुकवा दिया था. वहीं, धमकी तक दी थी कि अगर उनके घर के सामने ये फ्लाईओवर बना तो वो ‘सपनों की नगरी’ छोड़कर पुणे या कोल्हापुर शिफ्ट हो जाएंगी. वो साउथ मुंबई के पेडर रोड पर स्थित आलीशान बंगले में रहती थीं. उनके घर का नाम प्रभु कुंज भवन है. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …
बता दें कि ये दो दशक पहले की बात है, जब तत्कालीन महाराष्ट्र सरकार ने पेडर रोड से हाजी अली जंक्शन तक एक मेगा फ्लाईओवर प्रोजेक्ट का प्रस्ताव रखा था. ये फ्लाईओवर लता मंगेशकर के घर के पास से होकर गुजरता. जैसा कि फ्लाईओवर योजना की कल्पना साल 2000 में की गई थी, कई स्थानीय लोग इसका विरोध करने के लिए एक साथ आए और उनमें लता मंगेशकर भी शामिल थीं, उनके साथ उनकी बहन आशा भोसले भी थीं.
इस 4.1 किमी फ्लाईओवर का प्रस्ताव साउथ मुंबई और नॉर्थ मुंबई के बीच ट्रैफिक की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से किया गया था. हालांकि, लता जी ने कहा था कि फ्लाईओवर पर गाड़ियों का शोर उनके रियाज में खलल डालेगा. वो यहीं नहीं रुकीं, बल्कि महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख से भी मिलीं और उन्हें अपनी चिंताएं बताईं. लता जी ने बाद में बहन आशा के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था, जिसमें उन्होंने चेतावनी तक दे डाली. उन्होंने धमकी दी कि अगर उनके घर के सामने फ्लाईओवर का निर्माण हुआ तो वो पूरी तरह से मुंबई छोड़ देंगी और पुणे या कोल्हापुर चली जाएंगी. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …
स्थानीय लोगों के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को भी लता के समर्थन और कड़े बयान से काफी बढ़ावा मिला और पेडर रोड फ्लाईओवर प्रोजेक्ट फिलहाल रुक गया. आज दो दशक बाद भी ये फ्लाईओवर सिर्फ कागजों पर ही मौजूद है. इसके बाद विकल्प के तौर पर सरकार ने कोस्टल रोड प्रोजेक्ट का प्रस्ताव रखा, जिसके एक हिस्से का उद्घाटन 9 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक