रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ ने स्व हरमिंदर सिंह होरा (पप्पू भैया) स्मृति विंटर टेनिस टूर्नामेंट 2020 का आयोजन 1 से 3 नवम्बर तक यूनियन क्लब रायपुर में किया गया है. यूनियन क्लब एवं छग प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर पर यूनियन क्लब के दोनों टेनिस कोर्टस जिनका की फिर से निर्माण किया गया, उसका उद्घाटन भी होगा. जिसके मुख्य अतिथि के रूप में शहर के महापौर एजाज ढेबर उपस्थित रहेंगे.

कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में कुलदीप जुनेजा विधायक रायपुर उत्तर, गुरुमुख सिंह होरा पूर्व विधायक, डॉ ए फरिश्ता अध्यक्ष यूनियन क्लब उपस्थित रहेंगे. बी एस भाम्बरा टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर होंगे. वहीं रुपेंद्र सिंह चौहान टूर्नामेंट के निर्णायक होंगे.

होरा ने जानकारी देते हुए कहा कि कोविड19 के पश्चात एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छग प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद यह पहली प्रतियोगिता है, जिससे प्रदेश टेनिस संघ अपनी गतिविधियों का पुनः आरम्भ कर रहा है. इस प्रतियोगिता में 45+,55+,65+ डबल्स के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें प्रदेश भर से 50 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है.