रायपुर। राजधानी के अटल नगर स्थित मे फेयर लेक रिसार्ट में रात 12 बजे तक डीजे की आवाज से परेशान आसपास के रहवासियों ने कलेक्टर और राखी थाना प्रभारी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर 23 फरवरी को रात 8 बजे से धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
रिसार्ट के आसपास के रहवासियों ने छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति के माध्यम से शिकायत करते हुए बताया कि शादी-बारात में रात 12, साढ़े 12 बजे तक निर्धारित मानकों और समय के विपरित ध्वनि विस्तारक यंत्रों के जरिए शोरगुल कर उनकी नींद में बाधा डालने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है.
समिति के अध्यक्ष विश्वजीत मित्रा ने बताया कि शिकायत की पुष्टि के लिए उनके पास वीडियो क्लिप भी मौजूद हैं. ऐसे में उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंधन कर किए जा रहे कोलाहल पर रोक लगाने के लिए जांच की जाए. इसके साथ रिसार्ट संचालक द्वारा उपयोग लाये जा रहे साउंड सिस्टम को जब्त करने के साथ दण्ड देने की कार्रवाई मांग की है.
इधर अटल नगर के सेक्टर-27 के रहवासियों ने राखी थाना प्रभारी को दिए शिकायत में मे फेयर रिसार्ट में देर रात तक डीजे बजाए जाने से रात में नींद में पड़ने वाली खलल के साथ बच्चों को पढ़ाई में होने वाली दिक्कत से अवगत कराया है. बड़े के साथ बच्चों को होने वाली परेशानी को देखते हुए कार्रवाई की मांग की है.