हेमंत शर्मा. रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड और उत्तर पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से अगले 24 घंटे में मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी दी थी. अलग-अलग जिलों के लिए रेड,आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया था.

मौसम वैज्ञानिक पी चंद्रा के मुताबिक  झारखंड और उससे लगा हुआ गैंगटिक उत्तर पश्चिम बंगाल के ऊपर एक निम्न दाब का क्षेत्र स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. यह उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से मध्य छत्तीसगढ़ में आज दिनभर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मानसून द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति में है.