चंडीगढ़, पंजाब। अपने बेटे को श्रद्धांजलि के तौर पर दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे के चेहरे का टैटू अपनी बाजू पर बनवाया. दिवंगत पंजाबी गायक-रैपर को उनकी श्रद्धांजलि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया. सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने बेटे के नाम शुभ श्रवण पुत्त (आज्ञाकारी पुत्र) के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाया, जबकि उनके पिता बलकौर सिंह ने अपने हाथ पर बेटे की फोटो के साथ श्रवण पुत्त लिखवाया है.

29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

सिद्धू मूसेवाला (जिनका असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू (28) था) की सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद 29 मई को मानसा जिले में वाहन चलाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मूसेवाला का गाना ‘द लास्ट राइड’ कथित तौर पर रैपर तुपैक शकूर को श्रद्धांजलि थी, जिनकी 1996 में 25 साल की उम्र में उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बेटे के सिग्नेचर स्टाइल में दी थी अंतिम विदाई

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बेटे की अंतिम यात्रा के दौरान भी मूसेवाला के सिग्नेचर स्टाइल में विदाई दी थी. बलकौर सिंह भारी संख्या में पहुंचे मूसेवाला के फैन को देखकर भावुक हो गए थे. उन्होंने अपनी पगड़ी उतारकर भी वहां पहुंचे फैंस को शुक्रिया कहा था.

ये भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 126 किलो हेरोइन मामले में अरेस्टिंग

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की जिम्मेदारी

बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली. कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने शूटर्स मैनेज किए. लॉरेंस ने तिहाड़ जेल में बैठकर इसकी साजिश रची, जिसे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक 6 शार्पशूटर ने मूसेवाला का कत्ल किया, जिनमें से तीन प्रियवर्त फौजी, अंकित सेरसा और कशिश को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू को पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. छठा शार्पशूटर दीपक मुंडी अभी फरार है.