Bihar Election 2025 Survey: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का आज सोमवार (6 अक्टूबर) को ऐलान हो गया है। चुनाव से पहले MATRIZE-IANS ने ओपिनियन पोल किया है। इस सर्वे में एनडीए का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। ओपिनियन पोल के अनुसार, एनडीए को 150-160 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, महागठबंधन को 70-80 सीटें और अन्य को 9-12 सीटें मिल सकती हैं। इस आंकड़े को देखकर बिहार बीजेपी के नेता गदगद नजर आ रहे हैं।
MATRIZE-IANS के सर्वे पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ये जमीनी सच्चाई है। मैं अभिनंदन करूंगा इस सर्वे का… बिहार का ये विधानसभा चुनाव आश्चर्यजनक होगा। रिजल्ट देखिएगा। उन्होंने बड़ा दावा किया कि आरजेडी तो हारेगी, इस बार कांग्रेस का सूपड़ा भी साफ होगा।
बीजेपी के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, सर्वे में वही संकेत दिखाया गया है जिसका अनुमान हम सब लोगों को पहले से था। अभी ही जो सर्वे की रिपोर्ट है उसमें बताया जा रहा है कि एनडीए गठबंधन 160 से अधिक सीटें जीत सकती है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा और जब हमारा चुनाव प्रचार आगे बढ़ेगा, मतदाताओं से कार्यकर्ताओं जैसे-जैसे जुड़ेंगे, तो आगे आने वाले दिनों में ये आंकड़ा और बढ़ता जाएगा। हम एक बहुत बड़ी बढ़त के साथ बिहार में सरकार बनाएंगे।
आईएएनएस-मैट्रिज सर्वे पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा, एनडीए को जो आंकड़े दिए गए हैं इससे मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं. ये संख्या निश्चित रूप से बढ़ेगी। सर्वेक्षण में दस दिन पहले के आंकड़े शामिल हैं और तब से सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनका समग्र परिणामों पर असर पड़ेगा… आगे ये फिगर 200 के पार जाएगा।
वहीं नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जो सर्वे आया है हम उसको बिल्कुल सही मानते हैं। ये सर्वे तो बेहतर है ही लेकिन हम लोगों को इससे और बेहतर की उम्मीद है। जिस तरह से बिहार में एनडीए के शासन में काम हुआ है, जिस तरह से लगातार प्रधानमंत्री बिहार पर फोकस कर रहे हैं, बिहार को फंडिंग कर रहे हैं, बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आ रहे हैं, तो हम लोग 200 के पार मानते हैं।
नोट-बिहार चुनाव के लिए MATRIZE-IANS का ये ओपिनियन लोग बिहार के लोगों से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है। इसके लिए बिहार की सभी 243 सीटों पर 46 हजार 862 लोगों से बात की गई है। ये सर्वे 18 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच किया गया है।
ये भी पढ़ें- Bihar Election Date 2025: तेजस्वी ने कहा- मेरे साथ हर एक बिहार होगा CM, तो तेज प्रताप यादव ने भी कर दिया ये बड़ा ऐलान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें