Latest news: रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के एक बयान की आड़ में सरकार को घेरने की कोशिश की है. डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार के पास ना वेतन देने के पैसे हैं और ना ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के लिए पैसा है.
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का कर्मचारियों के एक डेलिगेशन से मुलाक़ात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. इस वीडियो में टी एस सिंहदेव ने कहा कि- सरकार की पाँच छह हज़ार करोड़ देने की औक़ात ही नहीं है.
सिंहदेव ने आगे कहा कि- मैं घुमाने फिराने की बात नहीं कर रहा हूँ. यहाँ नरवा, गरवा, घुरवा, गोबर सब ज़्यादा हो गया है. किसान को प्राथमिकता समझा गया है. नियमितिकरण भी करना है. इसमें भी खर्च आएगा. दूसरे काम भी तो करने हैं.
इस वीडियो में टीएस सिंहदेव के मुताबिक कर्मचारियों की मांगों को वे भी समझ रहे है. वीडियो में वे कह रहे है कि 40 हजार करोड़ दे चुके है, लेकिन और 5-6 हजार करोड़ देने की औकात नहीं है. इसके बाद वे कर्मचारियों से ये भी कहते है कि ये घुमाने-फिराने वाली बात नहीं है. सिर्फ सच्चाई है. वे कर्मचारियों को सरकार के खर्चों के बारे और सरकार को और करने वाले कामों के बारे में भी बता रहे है. वे इसमें कर्मचारियों के नियमितिकरण की भी बात कह रहे है.
देंखे डॉ रमन सिंह द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो
ये खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👇
- ‘कोई ये न समझे कि मुंह में या जेब में रख लेंगे’, सिंधिया के सामने MLA पन्नालाल शाक्य बोले- ‘हम महाराज साहब और…’, सुनाई ‘अतापी और वतापी’ की कहानी
- सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा को दी 2 हजार करोड़ सौगात, 180 योजनाओं का किया शिलान्यास एंव उद्घाटन
- Delhi Election: चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ने छोड़ा पार्टी का साथ, AAP का थामा हाथ
- IND vs ENG T20I Series: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! स्टार गेंदबाज की लंबे समय बाद वापसी
- पति, पत्नी, वो और खूनीखेलः पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का हुआ शक, फिर दोस्त ने जिगरी यार को सुला दी मौत की नींद, हैरान कर देगी हत्या की वारदात