वैसे तो प्यार में धोखा खाए प्रेमियों और प्रेमिकाओं को भटककर गलत कदम उठाने की खबरें आपने सुनी होगी, लेकिन बिहार के नवादा में एक ऐसे प्रेमी भी हैं, जो प्यार में धोखा खाने के बाद चाय की दुकान खोल ली. ‘बेवफा चायवाले’ नाम से इस चाय दुकान में सफल प्रेमी जोड़ों में मुफ्त में चाय पिलाई जाती है.

‘बेवफा चायवाले’ दुकान के मालिक मंटन कुमार पिछले कई वर्षों से एक लड़की से प्रेम संबंध में थे, लेकिन बेरोजगारी के कारण प्रेमिका ने मंटन को छोड़ दिया. मंटन उस लड़की से सच्चा प्यार करते हैं.

पटना: प्यार में धोखा खाया तो बन गया 'बेवफा चाय वाला', प्रेमी जोड़े को यहां  नहीं मिलती छूट bewafa chai wala famous tea stall of patna is popular in  people and youth

मंटन बताते हैं कि प्रेमिका के छोड़ जाने के बाद वे काफी सदमे थे, लेकिन 6 महीने गुजर जाने के बाद उन्हें लगा कि वे कुछ ऐसा रोजगार करेंगे, जिससे लोगों को भी इस विफल प्रेम कहानी का पता चल सके. इसके बाद उसने नगर के गांधी स्कूल के बगल में चाय दुकान खोलने का निर्णय ले लिया. उसका नाम भी बेवफा चायवाला रख दिया.

प्यार में धोखा खाने वालों के लिए मात्र 10 रुपये की चाय: बेवफा चाय वाला

मंटन का मानना है कि बहुत कम लोगों को प्यार नसीब होता है. अक्सर लोगों को प्यार में धोखा ही मिलता है. कुछ लोग धोखा खाने के बाद रास्ता भटककर गलत रास्ते पर निकल जाते हैं, लेकिन हमने व्यवसाय करने का मन बनाया.

बेवफा चाय वाला'… प्रेमी-प्रेमिका को 15 में तो प्यार में धोखा खाने वालों को  Rs 10 में पिलाता है चाय - Sampoorn Bihar

मंटन अपनी दुकान में कई तरह की शायरी के पोस्टर भी लगा रखे हैं, जिससे प्यार में धोखा खाए लोगों को यहां आने पर मन बहल सके. बी फार्मा कर चुके मंटन बताते हैं कि उनके भाई भी इस काम में मदद करते हैं.

प्यार में दिल टूटा तो बन गया 'बेवफा चायवाला'

उन्होंने कहा कि इस दुकन में शायरी के पोस्टरों के जरिए धोखा खाए प्रेमियों को जहां मनोरंजन उपलब्ध करवाया जाता है, वहीं सफल प्रेमियों को यहा मुफ्त में चाय पिलाई जाती है. उन्होंने बताया कि इस चाय की मिठास की प्रेमीजोडों के लिए विशेष ऑफर है. यहां उन्हें मुफ्त में चाय पिलाई जाती है. मंटन कहते हैं कि उनकी चाय को स्थानीय लोग भी खूब पसंद करते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus