Latest News Today: मोदीनगर. मोदीनगर एक गांव में गुरुवार रात को नशेड़ी युवक घर के बाहर खेल रही पांच साल और नौ साल की दो बच्चियों को अगवा कर जंगल में ले गया. आरोपी ने नौ साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी, जबकि पांच साल की मासूम आरोपी का हाथ काटकर भाग आई. पुलिस ने देररात आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार सुबह बच्ची का शव बरामद कर लिया है.
मोदीनगर कोतवाली के एक गांव में एक अल्पसंख्यक परिवार में अपनी तीन बेटियों के साथ रहता है. एक बेटी नौ वर्षीय बेटी है,जो चौथी कक्षा छात्रा थी. वह गुरुवार शाम को पड़ोस में रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची के साथ उर्दू की क्लास में गई थी. ट्यूशन से आने के बाद दोनों घर के बाहर खेलने लगीं. शाम करीब सात बजे के आसपास पड़ोसी कपिल नाम का 25 वर्षीय युवक साइकिल पर आया. कपिल ने दोनों बच्चियों को चॉकलेट दिलाने की बात कही. इसके बाद छोटी बच्ची साइकिल पर आगे और बड़ी बच्ची पिछली सीट पर बैठ गई. दोनों को जंगल की ओर ले गया. रात आठ बजे तक जब बच्ची अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. गांव के ही एक युवक ने बताया कि आरोपी दोनों को साइकिल बैठाकर खेत की ओर जाते देखा गया है. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
गिरफ्तारी के समय भी नशे में था आरोपी युवक
छोटी बच्ची की आपबीती सुनकर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दूसरी बच्ची की तलाश शुरू कर दी.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिस समय उसे गिरफ्तार किया,वह अत्याधिक नशे में था. आरोपी पुलिस को बार-बार गुमराह कर रहा था. नशा उतरने पर सुबह पांच बजे आरोपी की मदद से पुलिस ने गन्ने के खेत से बच्ची का शव बरामद कर लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत