फिरोजपुर, पंजाब। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर थे. उन्हें फिरोजपुर में हजारों करोड़ की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करना था, लेकिन सुरक्षा में हुई चूक के कारण उनकी रैली को रद्द कर देना पड़ा. यहीं से वे चुनावी बिगुल फूंकने वाले थे. इसमें पंजाब के पूर्व सीएम और पीएलसी के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह को शामिल होना था. हालांकि किसानों के विरोध-प्रदर्शन के कारण उनके काफिले को 15-20 मिनट तक खड़े रहना पड़ा, जो एक गंभीर चूक है. इधर जालंधर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाग लेने फिरोजपुर के लिए निकले भाजपाईयों को किसानों ने रैली स्थल से 15 किलोमीटर पहले ही रोक लिया. वहां पर किसानों ने बीच सड़क में ट्रैक्टर ट्रॉलियां लगा दीं. जब भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया, तो दोनों तरफ से बहसबाजी शुरू हो गई. दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी. इसी दौरान मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने दोनों को मनाने और विरोध खत्म करने के लिए कहा, लेकिन पुलिस के भी सारे प्रयास असफल हो गए.

सुरक्षा में चूक: प्रधानमंत्री मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द, 15 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुका रहा काफिला, बीजेपी ने कहा- ‘पुलिस और प्रदर्शनकारियों की मिलीभगत’

 

बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच बहस इतनी तेज हो गई कि दोनों तरफ से दमकर नारेबाजी हुई. वहीं मामला मारपीट तक पहुंच गया. पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों को अलग-अलग से समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. हालात बिगड़ता देख पुलिस ने दोनों पर जमकर लाठियां बरसाईं. पुलिस के इस लाठीचार्ज में बहुत सारे भाजपा के कार्यकर्ताओं चोटें आई हैं और कईयों के सिर भी फूट गए हैं. भाजपा के नेताओं का कहना है कि यह विरोध किसान नहीं कर रहे बल्कि सरकार अपने एजेंटों से करवा रही है. उन्होंने पुलिस और प्रदर्शनकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया.

PM मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा- ‘अपने CM को धन्यवाद कहना कि एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया’

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित तनेजा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा का विरोध सत्ताधारी कांग्रेस करवा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुलिस सरकार के इशारे पर गुंडों की तरह व्यवहार कर रही है. तनेजा ने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से विफल हो चुकी कांग्रेस सरकार अब राज्य में हिंदु और सिखों के बीच खाई डालकर माहौल को खराब करना चाहती है, लेकिन वह अपने एसे मंसूबों में कामयाब नहीं होगी.