चंडीगढ़। मानसा में विरोध-प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार ETT टीचरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. मुख्यमंत्री चन्नी की सिक्योरिटी में तैनात एक DSP ने तो बेरहमी से टीचरों को पीटा. यहां तक कि टीचरों को हिरासत में लेकर जब उन्हें बस में बैठाया गया, तब भी वो खिड़की से डंडा घुसाकर उन्हें पीटता रहा. DSP का ये वीडियो सामने आने के बाद विरोधी दलों से लेकर किसान संगठनों ने CM चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार पर निशाना साधा है.
कहां हो गुरू ?, केजरीवाल के घर के बाहर सिद्धू ने दिया धरना, AAP प्रवक्ता ने कहा- ‘मैं उन्हें सीरियसली नहीं लेता’
CM चरणजीत सिंह चन्नी मानसा में विवादित सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रैली में गए थे. वहां जैसे ही सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भाषण देना शुरू किया, तो टीचरों ने नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने शिक्षकों को पंडाल से बाहर निकाल दिया. इसके बाद CM चन्नी ने चेतावनी भी दी कि इस तरह से कोई मांग हल नहीं होगी. इससे पहले वह टंकी-टावर पर चढ़ने वालों पर केस दर्ज करने की धमकी दे चुके हैं.
पंजाब: कांग्रेस प्रवक्ता बलियावाल ने सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा, बोले- ‘सिद्धू को कमान देना सबसे बड़ी गलती’
इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी खुद को गरीबों का मुख्यमंत्री बताते हैं, लेकिन अपना हक मांगने वालों को इस तरह बेरहमी से पीटा जाता है. इससे सीएम चन्नी का असली चेहरा बेनकाब हो गया है. गौरतलब है कि पंजाब में बड़ी संख्या में टीचर प्रदर्शन कर रहे हैं. मोहाली में लगातार टीचरों का प्रदर्शन चल रहा है. इसके अलावा बेरोजगार टीचरों ने जालंधर में शिक्षा मंत्री परगट सिंह के घर पर भी प्रदर्शन किया. वहीं एक बेरोजगार टीचर चंडीगढ़ में भी टावर पर चढ़ चुका है. कुछ दिन पहले बेरोजगार टीचर सीएम के निजी घर खरड़ में भी टावर पर चढ़ चुके हैं.
केजरीवाल भी लगातार साधते रहे हैं निशाना
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पंजाब के टीचरों को 8 गारंटी भी दी थी. इसके बाद वो मोहाली पहुंचकर टीचरों के प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली और पंजाब के एजुकेशन मॉडल पर खुली बहस की चुनौती भी दी, जिसे पहले पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने कबूल कर लिया, लेकिन बाद में पीछे हट गए.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें