Varanasi News. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने विवादित ऐलान किया है. हिंदूवादियों को लाठी, चाकू, तलवार और कुंगफू की ट्रेनिग के बाद मुफ्त में लाइसेंसी हथियार देने की घोषणा की गई है. इसके लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद के काशी महानगर के सह मंत्री संजय हिंदू सिन्हा ने लाइसेंसी तलवार देने की घोषणा की है. इसके लिए उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट सभी से साझा की है. संजय हिंदू सिन्हा ने बताया है कि वह सुबह 6 बजे और शाम 4 बजे तक सारनाथ इलाके के लोहिया नगर, आशापुर में स्थित बल उपासना केंद्र में लाठी, नानचाकू और तलवार चलाने के साथ कुंगफू का प्रशिक्षण भी देंगे.

प्रशिक्षण के बाद लाठी, लाइसेंसी तलवार और नानचाकू फ्री में दिया जाएगा. संजय हिंदू सिन्हा की लाइसेंसी तलवार देने संबंधी घोषणा वाराणसी में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. विहित पदाधिकारी ने कहा है कि प्रशिक्षण लेने वाले को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सदस्यता शुल्क के लिए 100 रुपए देना होगा.

इसे भी पढ़ें – Viral Video : सड़क पर नमाज पढ़ते तीर्थयात्रियों को लेकर हंगामा, विहिप कार्यकर्ताओं ने मंगवाई माफी

संजय हिंदू सिन्हा की घोषणा को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी. नियम विरुद्ध कुछ मिला तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकरण की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक