रायपुर। जन्म के संबंध में गलत जानकारी दिए जाने पर जेल भेजे गए मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. लेकिन उपचार के नाम पर राजसी सुविधाएं देने का आरोप लगाते हुए आईजी जेल से शिकायत की गई है.
एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला ने आईजी जेल को भेजे अपने पत्र में आरोप लगाया कि अमित जोगी को एक रसूखदार व्यक्ति का पुत्र होने की वजह से जेल में नहीं रखते हुए, बार-बार बालाजी अस्पताल के आरामदायक कमरे में शिफ्ट किया जाता है. कायदे से अमित जोगी का मेडिकल बुलेटिन तथा उनकी चल रहे ईलाज़ और बीमारी की जानकारी प्रतिदिन अस्पताल तथा जेल प्रशासन को देनी चाहिए, जो नहीं किया जा रहा है. यहां तक उन्हें क्या बीमारी है, क्या इलाज किया जा रहा है, इसकी जानकारी तक अस्पताल प्रबंधन के साथ जेल प्रशासन नहीं दे रहे हैं.
कुणाल ने कहा कि एकतरफ गरीब और आम कैदी प्रदेश की जेलों में अमानवीय परिस्थितियों में कैद काट रहा है, दूसरी तरफ निजी अस्पताल प्रबंधन और जेल प्रशासन अमित जोगी जैसे रसूखदारों को सुविधाएं प्रदान कर रहा है. मेडिकल बुलेटिन जानबूझकर जारी नहीं किया जा रहा है, जिससे उनको अस्पताल में राजसी सुविधाओं की बदस्तूर मिलती रहे.