रायपुर। राजधानी रायपुर में लॉफ्टर फॉर लिट्रेसी (Laughter for Literacy) कार्यक्रम में रायपुराइट्स ने जमकर ठहाके लगाए। देशभर के तमाम यूथ को गुदगुदाने वाले मशहूर Stand Up Comedian अभिषेक उपमन्यु और प्रत्यूष चौबे ने कार्यक्रम के दौरान जमकर मस्ती की। शहर के भीतर पहली बार Stand Up Comey शो में लोगों ने खूब एंजॉय भी किया.

इसे भी पढे़ं : ‘लाल आतंक’ से तौबा: 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, हत्या, IED विस्फोट समेत कई वारदातों में थे शामिल

इस कार्यक्रम में पूरा हॉल युवाओं से खचाखच भरा हुआ था। कुछ लड़के और लड़कियों के ग्रुप ने तो पूरा प्रोग्राम ही खड़े-खड़े देखा और अभिषेक प्रत्युष के लिए चीयर करते रहे। दोनों ही कलाकारों ने अपने टैलेंट से रायपुर के सभी लोगों का दिल जीत लिया.

इसे भी पढे़ं : कवर्धा प्रकरण : विहिप ने न्यायिक जांच की मांग की, अशांति के लिए पुलिस को ठहराया जिम्मेदार…

इस शो में आए एक कपल ने कहा कि इतनी अच्छी व्यवस्था और मैनेजमेंट के साथ शायद ये रायपुर में पहला शो है। बेहतरीन आर्टिस्ट के साथ-साथ पुरे प्रोग्राम का मैनेंजमेंट भी बेहद अच्छा किया था। वहीं आयोजन में पहुंचे युवांश और उनकी दोस्त ने कहा कि अभिषेक उपमन्यु और प्रत्युष चौबे के वे दोनों बहोत बड़े फैन है। आज यहाँ पहुंचकर हमे उन्हें लाइव सुनने का मौका मिला। साथ ही पूरा प्रोग्राम एक शानदार सिस्टम के साथ किया गया था. जिसके लिए उन्होंने ऑर्गनाइजर्स को बधाई भी दी.

इसे भी पढे़ं : छत्तीसगढ़ में उड़ी लैंगिक समानता की धज्जियां, महिला होने की वजह से पंचायत कर्मी का किया तबादला, मंत्री बोले- जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में लॉफ्टर फॉर लिट्रेसी (Laughter for Literacy) का आयोजन होटल बेबीलॉन कैपिटल में किया गया था। इस कार्यक्रम का आयोजन राउंड टेबल ऑफ़ इंडिया के रायपुर चैप्टर 317 के तमाम पदाधिकारियों ने मिलकर किया। कोरोना के बाद पहला आयोजन लॉफ्टर फॉर लिट्रेसी (Laughter for Literacy) के आयोजकों ने बताया कि “कोरोना काल के बाद से ही राजधानी रायपुर में कोई भी ऐसा इवेंट नहीं हुआ है.

इसे भी पढे़ं : राजीव भवन में फिर से शुरू होगा “मिलिए मंत्री से” कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं से पहले दिन मिलेंगे कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे …