पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों की तस्वीर धीरे-धीरे बदल रही है. ये जिले अब विकास की नई इबारत गढ़ रहे हैं. जहां पहले गोलियों की आवाज सुनाई देती थी, वहां अब विकास दिखाई दे रहा है. ये विकास कई रूपों में दिख रहा है. जिससे ना केवल व्यवस्था सुधर रही है, बल्कि लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं दंतेवाड़ा जिले की, जो नई उच्चाईयों को छू रहा है. देश और प्रदेश को नई पहचान दिलाने पर आतूर है.
दरअसल दंतेवाड़ा जिले का अपना एक कपड़ा ब्रांड है. जिसका का नाम ‘DANNEX’ है, जिसकी जल्दी ही लॉंचिंग कलेक्टर दीपक सोनी और जिला प्रशासन करने वाला है. यह कपड़ा ब्रांड छत्तीसगढ़ का पहला खुद का ब्रांड है. इसी डैनेक्स ब्रांड को गारमेंट्स की दुनिया में मशहूर ब्रांड बनाने के लिए ‘डिजाइन फॉर डैनेक्स’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रदेश भर के लोग भाग लेंगे और अपना डिजाइन बनाएंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टॉप-20 डिजाइन के लिए डिजाइनरों को 2100 रुपए नगद पुरुस्कार दिया जाएगा.
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए लोग अपनी डिजाइन 28 जनवरी तक जिले की वेबसाइट EMail: Collector-dnt[dot]gov[dot]in या जिला मुख्यालय जाकर में जमा कर सकते हैं. दंतेवाड़ा जिले के अधिक से अधिक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने ब्रांड की डिजाइन भी दे सकते हैं. इस डैनेक्स ब्रांड के बने कपड़ों को बेचने के लिए मंत्रा ऑनलाइन शॉपिंग, एनएमडीसी, ट्रायफेड, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ टाइअप भी हो चुका है.
बता दें कि डैनेक्स का अर्थ दंतेवाड़ा नेक्स्ट है. हारम ग्राम पंचायत में कपड़ा फैक्ट्री प्रशासन ने ग्रामीणों के लिए खोली है. जिसमें ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर काम दिया जा रहा है. अभी हाल में इस फैक्ट्री में 100 मशीनों पर दो शिफ्ट में 300 ग्रामीण महिलाओं को काम मिल रहा है. अगर इसी रफ्तार से काम चलता रहा, तो आने वाले 6 महीनों में 1000 से अधिक ग्रामीण महिलाएं इससे जुड़कर स्वरोजगार की तरफ बढ़ जाएंगी. आने वाला समय में दंतेवाड़ा जिले के लिए यह कपड़ा फैक्ट्री मिल का पत्थर साबित होगा.