हेमंत शर्मा,इंदौर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” अभियान का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ हो गया है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में इंदौर से किया गया. इस अवसर पर इंदौर के बरलई में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद शंकर लालवानी और महेंद्र सिंह सोलंकी, सहित विधायकगण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान एक पहल है. जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नामांकित किसानों को ग्राम पंचायत/ग्राम स्तर पर विशेष शिविरों के माध्यम से फसल बीमा पॉलिसियों की हार्ड कॉपी वितरित की जाएगी. इस अभियान का उद्देश्य योजना के तहत नामांकित सभी ऋणी और गैर-ऋणी किसानों तक पहुंचना एवं उन्हें फसल बीमा के बारे में जागरूक करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के लिए सौभाग्य का दिन है, जब मध्यप्रदेश से ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ योजना का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ हुआ है.

यूक्रेन में वॉर-भारत में महंगाई: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतों में उछाल, 30 से 35 रुपये महंगा हुआ खाने का तेल, पेट्रोल-डीजल पर भी पड़ेगा असर

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस अभियान के तहत गांव-गांव शिविर लगाए जाएंगे और किसानों को उनके घर पर ही बीमा पॉलिसी उनके हाथ में पहुंचाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है. आरबीसी के तहत भी किसानों को फसल नुकसानी का मुआवजा दिया जा रहा है. आरबीसी के नियमों में किसानों के हित में जरूरी संशोधन किये गये हैं. नियमों को सरल बनाया गया है.

MP POLITICS VIDEO: राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया का बड़ा बयान, पूर्व CM कमलनाथ को बताया कांग्रेस का फूंका हुआ कारतूस, मिर्ची बाबा पर भी बोला हमला

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत हाल ही में 7 हजार 618 करोड़ रुपए का मुआवजा किसानों के खाते में जमा कराया गया है. अकेले इंदौर जिले में ही 380 करोड़ 54 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया गया है. आपदा के समय आरबीसी 6(4) के तहत साढ़े 10 हजार करोड़ का मुआवजा दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विगत 20 माह में किसानों के खाते में कुल 172894 करोड़ रुपए की राशि जमा कराई है. यह पहली बार है जब प्रदेश में इतनी बड़ी राशि किसानों के खाते में जमा की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की लगातार चिंता कर रहे हैं.

किसानों के कल्याण के लिये नवाचार कर अनेक योजनाएं प्रारंभ की हैं. मध्यप्रदेश में सिंचाई का रकबा लगातार बढ़ाया जा रहा है. अभी वर्तमान में 43 लाख हेक्टेयर रकबे में सिंचाई हो रही है, आगे यह रकबा 65 लाख हेक्टेयर किया जाएगा. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों ने अथक परिश्रम कर प्रदेश में रिकॉर्ड कृषि उत्पादन प्राप्त किया है. इसके फलस्वरुप मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में देश में नंबर वन है. सीएम ने कहा कि इंदौर के बरलई में अपेरल रेडिमेड गारमेंट पार्क बनाया जाएगा. इस पार्क में लगभग एक हजार करोड़ रूपये का निवेश होगा.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान का शुभारंभ मध्यप्रदेश के इंदौर से ही हो रहा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया था. तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वयन हो रहा है. हर किसान की जुबान पर इस योजना के लाभ की बात है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus