रायपुर। रियल एस्टेट सेक्टर की अग्रणी विश्वसनीय रहेजा ग्रुप के प्रीमियम प्लॉटिंग प्रोजेक्ट रहेजा निर्वाणा -2 की लॉन्चिंग 8, 9 और 10 दिसंबर को प्रोजेक्ट साइट कचना में है. तीन दिन के स्पाट बुकिंग मेला में हर बुकिंग पर निश्चित उपहार मिलेगा. 23 एकड़ के सर्वसुविधायुक्त इस प्रोजेक्ट में चार अलग-अलग साइज के प्लाट उपलब्ध कराये जा रहे हैं. शहर के शोर शराबे से हटकर हरियाली और पर्यावरण के अनुकूल इस प्रोजेक्ट में सुकून भरा वातावरण मिलेगा.

रहेजा ग्रुप के डायरेक्टर दीपक रहेजा और संजय रहेजा ने बताया कि हमने रहेजा निर्वाणा 2021 में लॉन्च किया था और आज 2023 में वह पूरी हो चुकी है. सारे डेवलपमेंट पूर्ण करने के बाद समय से पहले यह प्रोजेक्ट बेहतर सुविधाओं के साथ पूरा हो गया है. लोगों की डिमांड पर ही हम कचना में रहेजा निर्वाणा-2 लॉन्च कर रहे हैं. यह भी प्रीमियम प्लाटिंग प्रोजेक्ट है. जिसमें 1000, 1200, 1500 और 2000 की साइज में प्लाट उपलब्ध होंगे. कुल 23 एकड़ का यह प्रोजेक्ट अपनी सुविधाओं, लेआउट और लोकेशन को देखते हुए काफी पसंद किया जा रहा है. इसकी कनेक्टिविटी मुख्य बाजार, शैक्षणिक संस्थान, हास्पिटल से काफी समीप है.

रहेजा निर्वाणा -2 राजधानी रायपुर के कचना में लोकेटेड एक प्रीमियम प्लॉटिंग प्रोजेक्ट है जिसमें वो सभी लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध है जो किसी प्रीमियम प्रोजेक्ट में होनी चाहिए. रहेजा निर्वाणा -2 के लॉन्चिंग अवसर पर हर बुकिंग पर निश्चित उपहार प्रदान किया जायेगा. रहेजा निर्वाणा-2 में प्रीमियम प्रोजेक्ट की सभी सुविधाएं जैसे क्लब हाउस, लाइब्रेरी, कैफे, स्वीमिंग पूल, जकूज़ी, जिम, लान टेनिस, स्कैवेश कोर्ट, गार्डन, चिल्ड्रन प्ले एरिया, इनडोर-आउटडोर गेम्स, मंदिर इत्यादि उपलब्ध होंगे. रहेजा ग्रुप के डायरेक्टर दीपक रहेजा और संजय रहेजा ने बताया कि रहेजा निर्वाणा -2, हमारे अब तक के सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की कड़ी में एक और कदम है. काफी तेजी से यहां काम चल रहा है, रायपुर के कचना एरिया में लॉन्च किये जाने वाला यह एक प्रीमियम प्लॉटिंग प्रोजेक्ट है. जिसमें प्रापर्टी बायर्स के लिए उन सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जिनसे उन्हें वों खुशियां, सुकून और शांति मिले जो एक कम्पलीट लाइफस्टाइल के लिए चाहिए. आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम सब इतने व्यस्त हो गए है कि हमें सुकून की तलाश है, और हमें यह सुकून अपने घर में ही मिलता है, इसलिए हमने इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस प्लॉटिंग प्रोजेक्ट की प्लानिंग की है. उन्होंने कहा कि हर परिवार का सपना होता है कि वो एक ऐसी सोसाइटी में रहें जहाँ पूरे परिवार की सुरक्षा, बच्चों के खेलने की जगह, बुज़गरों के मनोरंजन एवं आराम की व्यवस्था के साथ ही स्वच्छता हो.

इसके अलावा आज स्वस्थ रहने के प्रदूषणरहित जगह का चयन सबसे पहली प्राथमिकता है. इसलिए लोग अपने लिए रहने की जगह का चुनाव बहुत ही सोच समझ कर करते हैं. पूरी तरह से कव्हर्ड कैम्पस हैं जहां 24 घंटों सुरक्षा रहेगी. उन्होंने बताया कि रहेजा निर्वाणा-2 रेरा, टाउन एंड कंट्री अप्रूव्ड प्रोजेक्ट है. हमें पूरा विश्वास है कि रहेजा ग्रुप के पहले के प्रोजेक्ट्स की तरह ही इस बार भी लोगों का भरपूर समर्थन मिलेगा रहेजा ग्रुप के बारे में राजधानी रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में रहेजा ग्रुप ने रियल एस्टेट सेक्टर में अपने 15 साल के सफर में विश्वसनीय पहचान स्थापित कर चुकी है. 2009 में हमने इस सेक्टर में काम शुरु किया था और अब तक 12 प्रोजेक्ट्स जिनमें आवासीय व कमर्शियल शामिल हैं पूरे कर चुके हैं. सभी वैधानिक प्रोजेक्ट इस ग्रुप ने तय समय पर संपूर्ण सुविधाओं के साथ पूरा करते हुए अपनी गुडविल बनायी है. गुणवत्ता, क्वालिटी, लोकेशन के साथ बेस्ट ले-आउट को रहेजा ग्रुप के बायर्स पसंद करते हैं, और गुरप की भी हमेशा यही कोशिश रही जो लोगों की जरूरतें हो वही हम बनायें.