मुंबई। मुंबई में आज से पहली एसी लोकल सेवाओं की शुरुआत हो गई है. ट्रेन आज सुबह 10ः32 मिनट पर दक्षिण मुंबई के बोरीवली स्टेशन से चर्चगेट तक पहुंची. इसी के साथ देश में पहली बार एसी लोकल ट्रेन का शुभारंभ हुआ. एसी लोकल ट्रेन होने की वजह से गर्मियों के मौसम में यात्रियों को राहत मिलेगी.
आज सुबह बीजेपी सांसद किरीट सोमैया, गोपाल शेट्टी, महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावड़े और पश्चिम रेलवे के महापबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 54 करोड़ की लागत की इस ट्रेन में 12 डिब्बे हैं. चेन्नई में बनी इस ट्रेन के डिब्बों को पिछले साल 2016 में चेन्नई से लाया गया था. ट्रेन के परिचालन के पहले 65 परीक्षण किए गए थे. वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवीन्द्र भाकर के अनुसार ब्रॉड गेज पर ट्रेन का कल अंतिम सफल तकनीकी संचालन किया गया था.
बताया जा रहा है कि यह एसी लोकल अभी केवल चर्चगेट से बोरीवली स्टेशन तक ही चलाया जाएगा. वहीं 1 जनवरी से प्रतिदिन ट्रेन के 6 फेरे लगेंगे लेकिन शनिवार और रविवार को ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए इसे नहीं चलाया जाएगा.