Laurene Jobs returned from Maha Kumbh. एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ से अचानक लौट गईं. वे महाकुंभ में आई थीं. उन्हें यहां 10 दिनों तक रुकना था, लेकिन वे अचानक लौट गई हैं. बुधवार सुबह वे रॉयल भूटान एयरलाइंस से प्रयागराज से भूटान के लिए रवाना हुईं. बुधवार सुबह ही प्रयागराज एयरपोर्ट पर रॉयल भूटान एयरलाइन की फ्लाइट लैंड हुई थी. यहां से लॉरेन भूटान पहुंच गई हैं. कुछ दिनों तक वे भूटान में ही प्रवास करेंगी. हालांकि जाते-जाते उन्होंने गुरु से दीक्षा ली.

लॉरेन 10 दिनों तक महाकुंभ में कल्पवास का करने आईं थीं. लेकिन 3 दिनों में ही लॉरेन अचानक लौट गईं. मकर संक्रांति पर अमृत स्नान करने की उनकी खास इच्छा थी. लेकिन वे नहीं कर पाईं. बताया जा रहा है कि सामूहिक गंगा स्नान में लॉरेन बीमार हुई थीं. जॉब्स 13 जनवरी को प्रयागराज पहुंची थीं. वे निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में ठहरी थीं.

इसे भी पढ़ें : गौमाता की प्रतिष्ठा के लिए महाकुंभ में सबसे बड़ा 324 कुंडीय गौ प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू, आप भी बन सकते हैं पुण्य के भागीदार

बता दें कि महाकुंभ में लॉरेन को नया नाम कमला दिया गया है. लॉरेन की सनातन धर्म में गहरी आस्था है. शायद यही वजह है कि आध्यात्मिकता की खोज में वे भारत आ पहुंची. यहां पहुंचते ही वे सबसे पहले बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने गई थीं. इसके बाद वे कुंभ आई थीं.