Lava जल्द ही अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी 10 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के बजट में लगातार अपने नए फोन्स को लॉन्च कर रही है. नए फोन्स के जरिए कंपनी इस मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहती है, जिसमें चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स का दबदबा है. इस क्रम में कंपनी नया हैंडसेट Lava Blaze X 5G को लॉन्च कर रही है. ये डिवाइस अगले हफ्ते भारतीय बाजार में आएगा. ब्रांड ने इसके डिजाइन और कुछ खास फीचर्स को रिवील कर दिया है. आइए जानते हैं इस हैंडसेट में क्या खास होगा.
10 जुलाई को होगा लॉन्च
लावा मोबाइल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अपकमिंग डिवाइस का एक टीजर वीडियो पोस्ट करते हुए लॉन्च डेट का खुलासा किया है. कंपनी ने लिखा, #BlazeX – Launching on 10.07.24, 12 PM.” इसका मतलब है कि बाजार में 10 जुलाई, 2024 को दोपहर 12 बजे Lava Blaze X 5G फोन की एंट्री होने वाली है.
डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. वहीं, बॉटम में LAVA की ब्रांडिंग दी गई है. वहीं, डिस्प्ले में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए पंच-होल कटआउट दिया जाएगा. फोन के दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन देखे जा सकते हैं. इसके अलावा वीडियो में फोन दो कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है, जिसमें एक व्हाइट और दूसरा ब्लू कलर है. साथ ही फोन में कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद होगा. इस फोन की बिक्री Amazon पर उपलब्ध होगी.
Lava Blaze X के फीचर्स
Lava Blaze X के कंफर्म फीचर्स की बात करें, तो फोन में फोटोग्राफी के लिए 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इसके साथ LED फ्लैश को जगह दी जाएगी. इसमें 8GB RAM व 8GB वर्चुअल RAM का ऑप्शन शामिल होगा. फोन में 4GB व 6GB RAM के वेरिएंट्स भी शामिल होंगे. फिलहाल कंपनी ने फोन के फीचर्स से जुड़ी यही डिटेल्स रिवील की है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक