Lava ने भारतीय मार्केट में Probuds 22 लॉन्च कर दिए हैं. यह कंपनी के नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स हैं. इनकी कीमत 1,399 रुपये है. कंपनी ने वादा किया है कि इसमें हाई बेस साउंड आउटपुट दिया गया है साथ ही प्रो-गेम मोड भी उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा दमदार बैटरी भी दी गई है. Lava Probuds 22 में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं.

Lava Probuds TWS की कीमत

लावा ने इस प्रोडक्ट को 1399 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इसे आप विभिन्न प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. ये लावा के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स पर भी उपलब्ध होगा. Lava Probuds 22 को कंपनी दो कलर ऑप्शन- फ्रॉस्ट वॉइट और स्पेस ब्लैक में लॉन्च किया है. कंपनी Probuds 22 पर 1 साल की वारंटी दे रही है.

10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का प्लेटाइम

नए लावा प्रोबड्स 22 ईयरबड्स कई हाई-एंड फीचर्स के साथ आते हैं, जैसे – क्वाड माइक ईएनसी तकनीक जो आसपास के शोर को 60dB तक कम कर देता है. ईयरबड्स के केस में 500 एमएएच बैटरी है और हर बड्स में 46 एमएएच बैटरी है. कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में अकेले बड्स 7 घंटे तक चलते हैं और केस के साथ इसमें कुल 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है और केवल 10 मिनट की चार्जिंग में ईयरबड्स से 2 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं. चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-पी पोर्ट मिलता है. यह स्वेट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं.

दमदार साउंड

Lava Probuds 22 में 12mm का ऑडियो ड्राइवर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसमें आपको अच्छी साउंड क्वालिटी और बेस रिस्पॉन्स मिलेगा. इसमें क्वाड माइक्रोफोन मिलता है, जो बेहतर कॉल क्वालिटी में मदद करता है. वैसे तो इसमें ANC का फीचर नहीं मिलता है, लेकिन कंपनी का कहना है कि क्वाड माइक की वजह से बैकग्राउंड नॉयस कम होगा.