पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर रविवार को बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप ने कहा है कि बिहार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि वह अब पूरी तरह से शिथिल पड़ चुके हैं, उनसे सरकार चल नहीं रही है। जिस कारण बिहार के पटना में अपराधी खुलेआम तांडव मचा रहे हैं।

सरकार गिरने वाली है

सुर्खियों में बने रहने वाले बिहार के नेता तेज प्रताप ने आगे कहा कि सरकार और प्रशासन के लोग पूरी तरह से लिप्त हैं। सरकार बेलगाम हो चुकी है और चुनाव के बाद बहुत जल्द यह सरकार गिरने वाली है।पूर्व मंत्री रहे तेज प्रताप ने इससे पूर्व भी यह चेतावनी दे चुके हैं कि अगर कानून‑व्यवस्था ऐसी ही खराब बनी रही, तो आगामी विधानसभा चुनावों के बाद नीतीश कुमार की सरकार सत्ता में टिक नहीं पाएगी।

स्थिति बचाने का प्रयास

बता दें कि बिहार में जैसे जैस विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे वैस नेता एक दूसरे पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं.  विपक्षी दलों द्वारा इस तरह के बयान को बिहार में कानून‑व्यवस्था की वास्तविक विफलता के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। जबकि नीतीश कुमार की सरकार के पक्ष के लोग भी अपनी स्थिति बचाने के प्रयास हो रहे हैं. अब देखना यह होगा की तेज प्रताप का यह बयान राजनीतिक मायनों में उनके लिए कितना कारगर साबित होता है.