Mokama Gang War: मोकामा के नौरंगा गांव में हुई गोलीबारी मामले में पूर्व विधायक और आरोपी अनंत सिंह को बेऊर जेल भेज दिया गया है. अनंत सिंह 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में हैं. हालांकि इस गोलीकांड को लेकर राजनीति अभी भी जारी है. दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना को लेकर बिहार सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है, तो वहीं, दूसरी ओर सत्ता पक्ष के लोग सरकार का बचाव करने में लगे हुए हैं.
कानून मंत्री ने कही ये बात
मोकामा फायरिंग घटना पर बिहार के कानून मंत्री नितिन नवीन ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, अपराधी को संरक्षण देने का काम तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के लोग करते थे. उनके समय अपराधियों का बचाने का काम किया जाता था, हम अपराधियों को जेल भेजने का काम करते हैं.
तेजस्वी यादव ने कही थी ये बात
वहीं, मोकामा में हुई गोलीबारी पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि, बिहार में कोई भी महफूज नहीं है. गोलीबारी की घटना में शामिल लोग इंटरव्यू दे रहे हैं और कोई देखने वाला नहीं है. कोई कहने वाला नहीं है. तेजस्वी ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील किया कि, वे बाहर निकलकर देखें कि बिहार में सभी की स्थिति क्या है? और पूरे घटनाक्रम पर आप अपना बयान दीजिए.
तेजस्वी यादव ने कहा था कि, अपराधियों को जेल से छुड़ाया जा रहा है और छुड़ाने के बाद उनको यही करने के लिए छोड़ दिया जा रहा है, जो यह लोग बाहर निकलकर कर रहे हैं. तेजस्वी ने आगे यह भी कहा कि, हमारी सरकार आएगी तो कोई भी अपराधी बचेगा नहीं, सभी लोग सलाखों के अंदर होंगे.
ये भी पढ़ें- विपक्षी नेताओं पर जमकर बरसे विजय कुमार सिन्हा, केजरीवाल को बताया बेईमान और धोखेबाज, तेजस्वी के लिए कह दी ये बड़ी बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें