नई दिल्ली. दिल्ली सरकार की कानून मंत्री आतिशी ने मंगलवार सुबह अधिकारियों के साथ साकेत कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि कोर्ट परिसर के नए बने ब्लॉक्स में सीलन की समस्या आ रही है. कानून मंत्री ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द यहां की सभी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए.

साथ ही नई बिल्डिंग ब्लॉक में इतनी जल्दी आई समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी को संबंधित इंजीनियर और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि कोर्ट परिसर का उपयोग बड़ी संख्या में जज, वकील और उनके कर्मचारियों द्वारा किया जाता है. ऐसे में यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि लोगों को यहां अपना काम करने के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर किया जाए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर सएक्शन लिया जाए. मेंटेनेंस करने में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.