पटियाला. पार्टी मानने गए छात्र अपनी जान से हाथ धो बैठे पटियाला के लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र अपनी डिग्री पूरी करने के बाद पार्टी करने गए थे, लेकिन यह पार्टी एक गम में बदल गई। मौके पर ही इस हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार सभी लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र थे और उन्होंने अपनी डिग्री हासिल कर दी थी। इस खुशी को बांटने के लिए वह सभी एक पार्टी में गए थे। पार्टी से निकलने के बाद यह सभी छात्र रेस लगाते हुए जा रहे थे लेकिन उन्होंने गाड़ी का बैलेंस नहीं बन पाया और गाड़ी असंतुलित हो गई जिसके कारण बड़ी दुर्घटना घट गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी में 6, छात्र सवार थे, तभी देर रात करीब 12 बजे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में सवार 6 गोगामीर छोटाई जिसमें से बताया जा रहा है कि चार की मौत हो गई वहीं बचे हुए को तुरंत उपचार के लिए चडीगढ़ के पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया है।
- MP में खाकी का खौफ खत्म! बदमाशों ने की कोचिंग जा रहे छात्र की बेदम पिटाई, कैश नहीं था तो लूट ली ये चीज
- युवती से गैंगरेप का मामला: पीड़िता के घर पहुंची सपा की जांच टीम, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, सरकार से की ये मांग
- छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति अनावरण से नाराज महिलाओं ने किया चक्का जाम, विधायक और सरपंच के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
- घड़ियाल को देख ग्रामीणों में मची खलबली, जैसे-तैसे किया काबू, गांव भी ले आए, फिर कुछ ऐसा किया कि मुंह से निकलने लगा खून
- सिंधिया महल में उपराष्ट्रपति: नेपाली और मराठी भोजन का उठाया लुत्फ, पैलेस की इस अनोखी चीज पर नजर पड़ते ही थम गई धनखड़ समेत CM की निगाह