अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही ऑनलाइन जुए पर प्रतिबंध लगाने के लिए सख्त कानून (Law on online gambling in MP) बनाएगी. एमपी में जुआ अधिनियम 2023 बनाया जाएगा. इसमें ऑनलाइन गैम्बलिंग (online gambling) पर कार्रवाई के नियम होंगे. अभी ऑनलाइन गैंबलिंग पर कार्रवाई के कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए सरकार नया कानून बनाएगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश जुआ अधिनियम 1876 के तहत ऑनलाइन गैंबलिंग (online gambling) पर कार्रवाई के कोई प्रावधान नहीं है. इसलिए शासन ने निर्णय लिया है कि वर्तमान जुआ अधिनियम के स्थान पर मध्यप्रदेश जुआ अधिनियम-2023 बनाया जाएगा. जिसमें ऑनलाइन जुए के अपराध को रोकने और ऐसे अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कई प्रावधान शामिल किए जाएंगे.

MP में मदरसे के रिव्यू पर सियासत: VD शर्मा ने कहा- अवैध हैं तो बुलडोजर चलेगा, संस्कृति बचाओ मंच ने किया स्वागत, कांग्रेस बोली- ध्रुवीकरण कर चुनाव जीतने का प्रयास, BJP संस्थानों की हो जांच

नया कानून बनाएगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन गैंबलिंग एक बड़ी समस्या बन गई है. ऑनलाइन जुएं की लत और इससे जुड़ी बढ़ती आत्महत्याओं की घटना के बाद मध्यप्रदेश सरकार पिछले काफी समय से 1876 के जुआ अधिनियम के स्थान पर नए कानून बनाने की बात कर रही थी, जिस पर आज मुख्य़मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुहर लगा दी. ऑनलाइन गैंबलिंग को लेकर प्रदेश में बनाए जा रहे नए कानून के प्रारूप को गृह विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है और अब जल्द ही यह जुआ अधिनियम-2023 के रूप में मूर्त रूप ले सकता है.

MP के 500 हज यात्री सऊदी अरब में फंसे: ट्रेवल एजेंट पैसे लेकर हुआ फरार, स्वदेश वापसी के लिए पूर्व सीएम दिग्विजय ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

सरकार चिटफंड कंपनियों पर सख्त

शिवराज सरकार चिटफंड कंपनियों को लेकर सख्त है. सीएम शिवराज ने कहा कि चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई जारी रहेगी. लोगों के पैसे वापस लाने के लिए एडीजी की अध्यक्षता में विशेष सेल बनाया जाएगा. ताकि लोगों के पैसे चिटफंड कंपनियों से वापस दिलाया जा सके और ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो सके.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus